WordPress क्या है ? What is WordPress?

 WordPress क्या है ? What is WordPress?

WordPress

1- What is WordPress?

WordPress एक Content Management System (CMS) software है जो PHP और MYSQL computer language से coding द्वारा बनाया गया है जिसके मदद से हमें किसी भी तरह का वेबसाइट बना सकते है और उसके साथ-साथ वेबसाइट के Pages, Post article, Image, Video और site design, etc. सबको easily manage कर सकते हैं इसलिए इसे CMS software बोला जाता है.

WordPress 27 मई 2003 में Matthew Mullenweg द्वारा launch किया गया था जो कि दुनिया का सबसे ज्यादा use होने वाला CMS software बन गया आज के समय में.

अगर हम इसे आसान भाषा में समझे तो WordPress एक Open Source Software है, जो कि online website और blog बनाने में use किया जाता है. यहाँ पर Open Source का मतलब यह है कि यह पूरी तरह से free है इसके लिए आपको कोई पैसे देने की जरूरत नहीं होती है।

पर आप पूरी तरह से ध्यान रखे , मैंने इस software को open source बताया है जो वेबसाइट बनाने के लिए use किया जाता है पर एक वेबसाइट बनाने के लिए  इस software के अलावा और भी अन्य चीजों की जरूरत होती है जिनमें से एक है. Web hosting जिसके अंदर हम WordPress को install करते हैं.

Hosting के साथ-साथ आपको Domain भी चाहिए होता है क्योंकि किसी भी प्रकार की वेबसाइट या blog बनाने के लिए यह दो मुख्य चीजों की जरुरत होती है. जिसे आपको खरीदना  पड़ सकता है.

इसलिए अब हम थोड़ा उन चीजों पर ध्यान देंगे जो एक वेबसाइट बनाने में जरूरत पड़ती है और उनके बारे में यह भी जानेंगे की वह क्या है और कैसे काम करता है.

2- WordPress Hosting क्या है?

Web Hosting एक data store होता है जो आपके वेबसाइट के data को store करता है, जब आप अपने वेबसाइट में जो भी content upload करते हैं ,जैसे – post-article, images, videos, सब कुछ एक web-hosting में store होता है तब जाकर ही यह सब content आपके website में दिखता है जिसे दुनिया का कोई भी व्यक्ति google में सर्च करके देख पाता हैं.

इसलिए हमें WordPress में Website content को Online store करने के लिए हमें Web hosting की जरुरत पड़ी है.

3-WordPress Theme

WordPress theme फाइलों (graphics, style sheet and code) का एक समूह होता है, जो आपके blog या website के समग्र स्वरूप को निर्धारित करता है. Theme website को रंगरूप प्रदान करता है. WordPress Directory में लगभग 9 हजार से भी अधिक फ्री और प्रीमियम थीम मौजूद हैं,

जैसा कि हम जानते हैं कि Internet पर सभी website का डिज़ाइन और संरचना एक दूसरे से अलग होती है क्योंकि उन सभी में अलग-अलग  coding की गई होती है, जिससे वह वेबसाइट एक दूसरे से बहुत अलग और आकर्षित दिखते है.

ठीक उसी तरह WordPress में पहले से ही कई theme मौजूद होती है जो एक website का पूरा structure है जो एक नहीं बल्कि कई होते है, दरअसल यह website WordPress theme के लिए coding द्वारा बनाया गया होता है जिसे हम WordPress theme के नाम से जानते है

4- Type of WordPress (WordPress के प्रकार ):-

अभी तक हमने WordPress  के बारे में जो भी पढ़ा उससे हमे पता चलता है की कितना powerful website creation tool है. पर इसे use करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि WordPress दो प्रकार के होते है और दोनों में क्या अंतर है

इसे हम  all in one “website builder” platform कह सकते है ,क्योंकि इसमें कोई external Hosting और Domain की जरुरत नहीं होती है. “Wordpress.com” free और paid service दोनों में ही available है लेकिन आपको free में कुछ भी features नहीं मिलते, इसलिए इसमें आप एक professional blog या फिर वेबसाइट नहीं बना सकता है।

यह free में 3GB का Storage ही देता है जिससे आप paid service से 6GB, 13GB और 200GB तक upgrade कर सकते हैं.

  • इसमें आप अपने website को monetize नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह Google AdSense और कोई भी दूसरे Advertising programs run नहीं करता.
  • इसमें WordPress खुद ही advertising programs Run करता है जिसे आप केवल paid service में ही हटा कर सकते हैं.
  • WordPress.com free में subdomain देता है जिसमे “WordPress” आपके website name के साथ अपना भी name show करता है. 
  • यह 5 plans में available है ( FREE, PERSONAL, PREMIUM,  BUSINESS, E-COMMERCE ) जो की “Business और E-commerce बहुत ही expensive plan है और बाकी तीन में बहुत कम features दिए गए है.
  • आप कोई भी Themes और Plugins install नहीं कर सकते, यह केवल “BUSINESS और E-COMMERCE” plan में ही available है.

इसमें बनाए गए Website WordPress खुद के Hosting में रखता है, तो आप कह सकते है की आपके Website का content आपके हाथ में नहीं, WordPress के पास है जो की वो कभी भी आपके website को remove भी कर सकता है.

यह self-hosted website builder platform इसलिए आपके website का सारा control आपके पास होता है. सभी लोग सबसे ज्यादा इसे ही पसंद करते है क्योंकि wordpress.com के सारे कमी को यह पूरी कर देता है जिससे यह powerful website creation tool बन जाता है.

  • WordPress के Theme directory में हज़ारों की तादाद में themes और plugins दिए है जिसे आप आसानी से one click में install कर सकते हैं.
  • यह पूरी तरह SEO Friendly है क्योंकि इसमें Yoast SEO और rank math जैसे plugins है जो SEO में बहुत help करते है.
  • इसे आप खुद के hosting service में install कर सकते है जिस वजह से आपकी website पूरी तरह से आपके हाथ में होता है.
  • यह Google AdSense और सभी प्रकार के advertising programs को support करता है, जिससे आप अपने website को monetize भी कर सकते हैं.
  • यह एक open source software है इसलिए इसे कोई भी free में install कर सकता हैं.
  • यह आपको backend का भी features देता है जिसके द्वारा अपने website को design और customize कर सकते हैं.
  • यह Blogging के लिए बहुत ही बेहतर है.
  • इसमें आप किसी भी प्रकार का website बना सकते हैं और easily mange कर सकते है.
WordPress
WordPress

5- WordPress plugins क्या है?

WordPress Plugins एक software कि तरह होता है जो की WordPress कि तरह इससे भी PHP coding द्वारा बनाया गया होता है यह software WordPress के features और functionality और बढ़ा देता है. जिसे आप WordPress के Admin area में Add plugins के “directory” से install कर सकते हैं.

अगर हम बात करें plugins संख्या कि तो यह हज़ारों में है जिसमें आपको free और paid दोनों ही मिल जाते हैं.,

वैसे तो plugins कई प्रकार के use के लिए होते है जैसे की website speed, website SEO, website security और भी बहुत से अन्य चीजें के लिए. जो की किसी भी website के लिए बहुत ही ज़रूरी है. पर इसके अलावा ऐसे बहुत से जरुरत के लिए भी WordPress plugins use करते है जैसे की जब हमे अपने website में कोई विशेष additional features add करना हो और उसके लिए हमें कोई coding भी न करना पड़े.

WordPress के  क्या फायदे हैं – Benefits of WordPress

  1. यह Open-source है जिससे की इसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है इसके अलावा developers इसके source code का उपयोग भी कर सकते हैं।
  2. WordPress  उपयोग  करने में बहुत ही आसान है, web designing से लेकर content publishing जैसे सारे काम बड़ी आसानी से किया जा सकता है।
  3. इसे Hosting server पर install करना बहुत आसान है।
  4. हजारों की संख्या में themes पहले से मौजूद है।
  5. WordPress SEO friendly है।
  6. यह e-commerce website बनाने की facility देता है।
  7. Plugins के जरिये site functionality को upgrade कर सकते हैं।
  8. Responsive web design आजकल बहुत जरुरी है और WordPress   से बनी वेबसाइट responsive और mobile friendly होती है।
  9. बिना coding या programing knowledge के site बनाया जा सकता है।
  10. Social media integration करना कोई मुश्किल काम नही है।

Also Read This: Blockchain क्या होता है जाने इस नई तकनीक के बारे में

WordPress के क्या नुकसान हैं – Disadvantages of WordPress

  1. WordPress से website बनाने के लिए hosting की जरुरत पड़ती है ,यानि आपको किसी hosting कंपनी से hosting plans लेने पड़ेंगे जिसके लिए आपको monthly कुछ charges देने पड़ेंगे।
  2. अगर आपको design को customize करना हो तो इसके लिए coding skills जैसे: HTML, CSS, PHP आदि आने चाहिए।
  3. ज्यादा plugins use करने से आपकी site की speed slow हो सकती है।

उपसंहार  :-

किसी भी Blog के लिए उनके Visitors बहुत ही मान्य रखते हैं, क्योंकि उनके वजह से ही कोई भी Blog सफल हो पता है ऐसे में हमारी यह कोशिश होनी चाहिए कि हम अपने Visitors को सभी सवालों के जवाब उन तक पूरी तरह से सही-सही पहुँचा सके ताकि उन्हें हमारे पर विश्वास हो. इसलिए मैं आपसे यह जानना चाहती हूँ,wordpress क्या है  इस post से कुछ सीखने को मिला तो हमें ज़रूर बताएं और इसके अलावा आपके पास इस Blogs के प्रति कुछ भी सवाल हो तो Comment करके पूछ सकते है.

उम्मीद करती हूँ यह post आपके लिए helpful रहा होगा. अगर आपके पास भी कोई भी ऐसे सवाल है जैसे की Marketing, SEO, Blogging, या फिर कुछ भी, जिस पर आपको full details में blog चाहिए तो हमें Comment करके आप हमारे लिए सहयोग कर सकते है जिससे मुझे यह पता चल पाए कि आपको किस Topic पर Blog चाहिए

Nimmi Chaudhary

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

सावित्रीबाई फुले(Savitribai Phule) महिलाओं को प्रगति के मार्ग पर लाने वाली एक मजबूत सोच