Spa Centre in Noida: मसाज कराने की आड़ में हो रही थी जिस्मफरोशी, थाना सेक्टर 49 पुलिस और एएचटीयू टीम के संयुक्त प्रयास से देह व्यापार में लिप्त दो महिलाओं सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार
Spa Centre in Noida: थाना सेक्टर 49 पुलिस व एएचटीयू टीम के संयुक्त प्रयास से स्पा सेंटर की आड मे देह व्यापार मे लिप्त 02 महिलाओं समेत 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 मोबाइल, 9780/- रूपये, 01 एन्ट्री रजिस्टर तथा 26 विजटिंग कार्ड तथा अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद।
थाना सेक्टर 49 पुलिस व एएचटीयू टीम के संयुक्त प्रयास से दिनांक 20.05.2024 को में ग्राम बरौला में पिलर नं0 044 के सामने ALLORA THAI SPA से 02 अभियुक्त 1. विपुल कोहली पुत्र कुमार कोहली 2. राहुल कुमार पुत्र विजय कुमार को अलग अलग महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 02 मोबाइल, 9780/- रूपये, 01 एन्ट्री रजिस्टर तथा 26 विजटिंग कार्ड ALLORA THAI SPA तथा अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद बरामद हुये, बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0 0206/2024 धारा 370 भादवि0 व 3/4/5/6 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
Spa Centre in Noidaगिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1-विपुल कोहली पुत्र कुमार कोहली नि0 विन्डसर ग्रीन फ्लैट न0 112 सैक्टर 50 थाना सैक्टर 49 नोएडा उम्र करीब 45 वर्ष
2.राहुल कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी डी-ब्लाक फ्लैट न0-253 सैक्टर-22 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 36 वर्ष।
आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 0206/2024 धारा 370 भादवि0 व 3/4/5/6 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम।
बरामदगी का विवरण
1. घटना में प्रयुक्त 02 मोबाइल फोन
2. 02 इस्तेमाल कन्डोम
3. 05 कन्डोम,
4. काउन्टर से सील पैक 01 पैकेट कन्डोम कोहिनूर कम्पनी
5. 01 एन्ट्री रजिस्टर
6. 26 विजिटिंग कार्ड ALLORA THAI SPA
7. 9780/- रूपये बरामद।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.सौम्या सिंह (सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा)
2.शैव्या गोयल (सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय, नोएडा जोन)
3.राजीव बालियान प्रभारी निरीक्षक थाना ए एच टी नोएडा
4.है0का0 1154 संदीप कुमार थाना ए एच टी नोएडा
5.म0का0 1093 अनुराधा थाना ए एच टी नोएडा
6.अनुज कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक थाना सैक्टर 49 नोएडा
7.उ0नि0 दुर्वेश कुमार चौकी प्रभारी बरौला थाना सै0 49 नोएडा
8.उ0नि0 आरती तोमर थाना सै0 49 नोएडा
9.का0 3054 दिनेश कुमार थाना सै0 49 नोएडा
10.म0का0 1280 मंजू तोमर थाना सै0 49 नोएडा
11.का0 2093 रजनीश नागर थाना सै0 49 नोएडा