नोएडा में 2 IPS अधिकारियों का प्रमोशन, लव कुमार बने आईजी तो भारती सिंह को मिला DIG रैंक
नोएडा: उत्तरप्रदेश में 28 आईपीएस अफसरों को नए साल का तोहफा मिला है। इसी क्रम में गौतमबुद्धनगर कमिश्नरी दो बड़े अधिकारियों का भी प्रमोशन हुआ है। पुलिस कमिश्नरेट के लव कुमार का आईजी रैंक और भारती सिंह का डीआईजी रैंक पर प्रमोशन हुआ है। पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय सेक्टर 108 में आयोजित समारोह में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने प्रोन्नत हुए लव कुमार और भारती सिंह को स्टार एवं बैज लगाकर सम्मानित किया और बधाई दी।
आईजी रैंक पर प्रोन्नत हुए लव कुमार वर्ष 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी है और वर्तमान में कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। लव कुमार 1 जनवरी 2018 में नोएडा से ही प्रमोशन पाकर डीआईजी बने थे जिसके बाद गौतमबुद्धनगर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद वह अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था के पद पर कार्यरत हैं। वह गौतमबुद्धनगर के एसएसपी भी रह चुके हैं जबकि डीआईजी रैंक प्रोन्नत हुई भारती सिंह 2007 बैच की आईपीएस अधिकारी है। वह नोएडा में एसपी क्राइम के पद पर तैनात रह चुकी है। वर्तमान में वह अपर पुलिस आयुक्त(मुख्यालय प्रभारी) की जिम्मेदारी सम्भाल रही हैं। भारती सिंह बड़े से बड़े मामले को कम समय में सॉल्व करने के लिए जानी जाती है पिछले महीने ही उन्होंने अपर पुलिस आयुक्त(मुख्यालय प्रभारी) का प्रभार संभाला था।
अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र को डीजी बनाया गया
नए साल की पूर्व संध्या पर 4 आईजी को प्रमोट कर एडीजी, तीन डीआईजी को प्रमोट कर आईजी बनाया गया है. बरेली के अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र को डीजी बनाया गया है. इनके अलावा नवीन अरोरा, मोहित अग्रवाल, गजेन्द्र कुमार गोस्वामी एवं भजनी राम मीना को एडीजी बनाया गया है. डॉक्टर प्रीतिन्दर सिंह, लव कुमार और चन्द्र प्रकाश-।। प्रमोट होकर आईजी बने हैं।
इन्हें बनाया गया डीआईजी
भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, माधव प्रसाद वर्मा (से0नि0), सभाराज, स्वामी प्रसाद, सौमित्र यादव, रमेश, सुरेशराव आनन्द कुलकर्णी, अमित वर्मा, एन कोलान्ची, सर्वेश कुमार राना, श्रीपति मिश्र, अजय कुमार सिंह, जुगुल किशार, विनोद कुमार मिश्रा, बालेन्दु भूषण सिंह, देवेन्द्र प्रताप नारायन पाण्डेय, सुधीर कुमार सिंह, अरविन्द भूषण पाण्डेय एवं राजीव मल्होत्रा.
इन्हें सिलेक्शन ग्रेड स्केल में प्रमोट किया
केशव कुमार चैधरी, अजय कुमार साहनी, पवन कुमार, अनीस अहमद अन्सारी, अखिलेश कुमार,अखिलेश कुमार चैरसिया, शिवासिम्पी चन्नपा, दिनेश कुमार, मुनिराज, बबलू कुमार एवं सन्तोष कुमार सिंह