पुलिस प्रेक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने नोएडा स्थित क्रिटिकल मतदान स्थलों का किया निरीक्षण
नोएडा: 10 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 2 फरवरी को पुलिस प्रेक्षक राजेंद्र कुमार मीणा द्वारा नोएडा स्थित क्रिटिकल मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सेक्टर 11 झुंडपुरा नोएडा स्थित सामुदायिक केंद्र के 10 मतदान स्थलों पर मतदाताओं की संख्या के अनुसार कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने एवं मतदान केंद्र के अंदर मतदाताओं के लिए मतदेय स्थल पर अलग-अलग लाइन के लिए कम स्थान होने के कारण अधिकारियों को उचित व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने मतदान के दिन कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए प्रावधानों का दृढ़ता से अनुपालन कराने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख
- पहला चरण – 10 फरवरी – 58 सीट
- दूसरा चरण – 14 फरवरी – 55 सीट
- तीसरा चरण – 20 फरवरी – 59 सीट
- चौथा चरण – 23 फरवरी – 60 सीट
- पांचवा चरण – 27 फरवरी – 60 सीट
- छठा चरण – 3 मार्च – 57 सीट
- सातवां चरण – 7 मार्च – 54 सीट
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे- 10 मार्च
उत्तर प्रदेश में मतदाताओं की स्थिति
- कुल मतदाता- 15.2 करोड़
- पुरुष- 8.04 करोड़
- महिला- 6.98 करोड़