Noida में आशियाना बनाने की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी, उठाइये इस शानदार मौके का फायदा!

 Noida में आशियाना बनाने की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी, उठाइये इस शानदार मौके का फायदा!

Noida: नोएडा अथॉरिटी सितंबर महीने के दूसरे सप्ताह से आवासीय और औद्योगिक भूखंड योजना  को लॉन्च करने वाला है। नोएडा के 13 सेक्टर में लोग आवासीय भूखंड खरीद सकेंगे। इन सेक्टर में 243 भूखंड हैं। भूखंडों का आवंटन ई-नीलामी के जरिए होगा।

सेक्टर-151 में सबसे ज्यादा भूखंड

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि पहली बार आम लोगों के लिए सेक्टर-151 में भूखंडों की योजना लाई गई है। यहां पर 93 भूखंड हैं। सेक्टर-151 में 56 हजार 620 रुपये प्रति वर्ग मीटर भूखंड का रिजर्व प्राइज होगा। इसके अधिक कीमत पर भूखंड लेने के लिए बोली लगानी होगी।

लेफ्ट ओवर के तहत निकाली गई स्कीम

अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-151 के अलावा सेक्टर-31, 33, 34, 35, 43, 44, 47, 51, 52, 105, 108, 93 बी में भी भूखंडों की योजना लाई जा रही है। इन सेक्टर में 150 भूखंड हैं। ये योजना लेफ्ट ओवर स्कीम के तहत चलाई जा रही है।

आवेदन की तारीख जानिए

यह योजना पांच सितंबर को लाई जा रही है जिसमें 26 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। जिस सेक्टर में भूखंड होगा, उस सेक्टर का आवासीय भूखंड का रेट रिजर्व प्राइज के रूप में होगा। अभी हाल ही में नोएडा में आवासीय भूखंडों के रेट में बढ़ोतरी की गई है।

ई नीलामी के जरिए होगा आवंटन

भूखंड लेने के लिए रिजर्व प्राइज से अधिक की बोली लगानी होगी। आवासीय के अलावा प्राधिकरण औद्योगिक भूखंड योजना ला रहा है। यह भूखंड सेक्टर-67, 80, 145, 158 और 164 में लाई जाएगी।

AVS POST Bureau

http://avspost.com

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *