जानिए कौन हैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेशनल मीडिया कार्डिनेटर Navin Kumar, कैसा है इनके काम करने का स्टाइल

 जानिए कौन हैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेशनल मीडिया कार्डिनेटर Navin Kumar, कैसा है इनके काम करने का स्टाइल

नई दिल्ली। #NavinKumar चुनौतियां चाहे जितनी भी बड़ी हो उससे लड़ना और जीतना कुछ ऐसी ही अंदाज होता है राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेशनल मीडिया कार्डिनेटर नवीन कुमार का। जीत या हार इनके लिए मायने नहीं रखता है इन्होंने हमेशा से राजनीति में समाज के विकास की बात की है और वंचितों के आवाज बनते रहे हैं और अभी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में मीडिया कार्डिनेटर की जिम्मेदारी को शानदार तरीके से निभा रहे हैं।

बिहार के रहने वाले नवीन कुमार का राजनैतिक जीवन संघर्षो से भरा रहा है। ये छात्र जीवन में बिहार विश्वविधालय के छात्र अध्यक्ष रहे। उन्हो्ने साल 1999 में संसदीय चुनाव बिहार के बेगूसराय से सीट से लड़ा था इसके बाद साल 2004 में MLC का चुनाव लड़ा था।

बिहार यूनिवर्सिटी में मनोविज्ञान के टॉपर रहे नवीन कुमार NCP की टिकट पर साल 2020 में विधायक का चुनाव भी लड़ चुके हैं। प्रचार -प्रसार के कार्य को नवीन कुमार बखूबी करना जानते हैं इसी को देखते हुए रांकपा अध्यक्ष शरद पवार ने इनको मीडिया कार्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी है।

AVS POST Bureau

https://avspost.com

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *