Greater Noida Authority: ग्रेनो प्राधिकरण में अमृत काल के पंचप्रण पर शपथ का आयोजन
Greater Noida Authority: मैं शपथ लेता हूं कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा। मैं शपथ लेता हूं कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा….। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम ने एसीईओ अमनदीप डुली और एसीईओ आनंद वर्धन के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभी कर्मियों को पंच-प्रण की शपथ दिलाई गई। विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता और नागरिकों में कर्तव्य की भावना पर बने पंच-प्रण पर समस्त स्टाफ ने षपथ लिया। एसीईओ अमनदीप डुली ने प्राधिकरण के सभी स्टाफ से हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 1.25 लाख तिरंगा बांटने और उसे फहराने के लिए निवासियों को जागरूक करने पर जोर-शोर से जुट जाने के निर्देश दिए। शपथ कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।