Corona Vaccination: आप भी लेना चाहते हैं कोरोना की वैक्सीन, फॉलो करें ये Steps

कोरोना के बढ़ते मामलों (Coronavirus) के बीच कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव का तीसरा चरण (Corona Vaccination 3rd Phase) शुरू हो रहा है. इस तीसरे चरण में 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. वैक्सीन की डोज सभी सरकारी अस्पतालों और हेल्थ सेंटरों में फ्री में दी जा रही है जबकि प्राइवेट हेल्थ सेंटरों में लोगों को इसके लिए 250 रुपए देने होंगे.

इससे पहले कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव का पहला चरण 16 जनवरी से शुरू हुआ था जिसमें हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई थी. वहीं दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हुआ जिसमें 60 साल से ऊपर के लोगों को और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 साल से ऊपर के लोगों को डोज दी गई. अब आज से यानी 1 अप्रैल से शुरू हो रहे तीसरे चरण में 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी.

तीसरे चरण के शुरू होने से पहले बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया और बताया कि किसी राज्य में वैक्सीन की कोई कमी नहीं होगी और उन्हें लगातार सप्लाई मिलती रहेगी. वहीं केंद्र ने सभी राज्यों से अपील की है कि वह कोरोना वैक्सीन की वेसटेज को कम करते हुए इसे 1 फीसदी के नीचे लाएं. जानकारी के मुताबिक फिलहाल देश में 6 फीसदी कोरोना वैक्सीन वेस्ट हो रही है.

इसके साथ ही राज्यों को उन जगहों पर ध्यान देने के लिए कहा है जहां बहुत कम लोगों ने अभी तक वैक्सीन की डोज ली है और जहां से कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.

अभी तक दी जा चुकी हैं इतनी डोज

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार शाम 7 बजे तक कोरोना वैक्सीन की 6.43 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं. इनमें 82,47,288 हेल्थ वर्कर्स ने पहली डोज ली है जबकि 52,38,705 लोगों हेल्थ वर्कर्स ने दूसरी डोज ली है. वहीं 91,34,627 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने पहली डोज ली है जबकि 39,23,172 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने दूसरी डोज ली है. इसके अलावा 60 साल से ऊपर के 3,00,39,599 and 86,869 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज ली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bhool bhulaiyaa 3 Teaser and Trailer सावित्रीबाई फुले(Savitribai Phule) महिलाओं को प्रगति के मार्ग पर लाने वाली एक मजबूत सोच