Psychological Tips: अगर आप भी चाहते है की लोग आपकी बात माने अपनाया ये तरीका
Psychological Tips: अगर आप भी चाहते है की लोग आपकी बात माने अपनाया ये तरीका
: अगर आप भी चाहते है की लोग आपकी बात माने अपनाया ये तरीका:
1.Psychological Tips: काफी लोग चाहते है की लोग आपकी बात माने या सुने लोगो से बात मनवाने हर किसी को पसन्द होता हैं। हर इंसान चाहता है की दूसरे लोग आपकी बातो को समझे और आपकी बातो से सहमत भी रहे। लेकिन ये साइकोलॉजिकल ट्रिक्स के जरिए आप लोगों से अपनी बात मनवा सकते हैं।
2.जब हम किसी से मिलते हैं तो हम चाहते हैं कि सामने वाले पर हम अच्छा प्रभाव डालें और सामने वाला व्यक्ति हमें पसंद करे। या कई बार हम ये भी चाहते हैं कि हमारे दोस्त या परिजन हमारी बात मानें (Psychological Tips) और हमारी बातो को समझे पर ऐसा बहुत कम होता है की सामने वाला आपकी बात सुने लोगों को अपनी बात मनवाना एक कठिन काम है। लेकिन हम आपको ऐसे साइकोलॉजिकल ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप भी आजमा सकते है लोगो से अपनी बात मनवाने के लिए।
3.अगर आपको चाहिए कि सामने वाला व्यक्ति आपकी बात मानें तो जरूरी है कि सामने वाला आपको पसंद करे. ऐसा करने के लिए ध्यान रखें कि जब आप किसी से बात करें तो आप उसकी बॉडी लैंग्वेज को कॉपी करें. हालांकि, ध्यान रखना है कि जब आप ऐसा करें तो सामने वाले के कोई भी एक्शन को कॉपी करने में थोड़ा समय लें. जैसे कि अगर आप किसी सी बात कर रहे हैं (Psychological Tips) और सामने वाले व्यक्ति ने बात करते वक्त अपने हाथों को क्रॉस किया है तो आप ऐसा करने से पहले कम से कम 30 सेकेंड का टाइम लें तुरंत ही सामने वाले के एक्शन को कॉपी न करें इससे सामने वाले पर काफी प्रभाव पढ़ता है। और आपकी तरफ आकर्षित होता है।
4.अगर आपको किसी से अपनी बात मनवानी है तो बातचीत के समय ‘Because’ शब्द का इस्तेमाल करें. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की मनोविज्ञान की प्रोफेसर Ellen Langer ने 1978 में एक रिसर्च की. (Psychological Tips) इस रिसर्च का नतीजा ये निकला कि जब आप किसी बातचीत के दौरान ‘Because’ शब्द का प्रयोग करते हैं तो ज्यादातर समय ऐसा होता है कि सामने वाला व्यक्ति आपकी बात मान जाता है। इसलिए हमे बात करते समय बीच बीच मे ‘Because’ शब्द का भी प्रयोग कर देना चाहिए।
Also Read This: WordPress क्या है ? What is WordPress?
5.अगर आप चाहते हैं कि लोग आपको पसंद करें या आपकी बातों से आपको याद रखें तो कोशिश करनी चाहिए कि या तो आप बात की शुरुआत करें या किसी भी चर्चा के समय अपनी बात सबसे आखिरी में कहें.(Psychological Tips) मनोवैज्ञानिक मानते हैं कि हमारे दिमाग में किसी भी इवेंट की शुरुआत और अंत हमारे दिमाग में ज्यादा समय तक रहता है. अगर आप किसी किसी इंटरव्यू में बैठे हैं तो कोशिश करें या तो आप सबसे पहले इंटरव्यू के लिए जाएं या सबसे आखिरी में अपनी बात रखे इसमे सामने वाला काफी समय लेता है। और आपकी बातों को ध्यान से सुनता भी है शायद ऐसा करने से सामने वाला आपकी बातो को मान भी ले इसलिए आप आखरी मे अपनी बातो को रखें।
6.अगर आप किसी डिबेट या चर्चा के लिए बैठे हैं तो कोशिश करें कि जो भी आपके विचारों से सहमत नहीं होता है और आपकी हर बात पर आलोचना करता है, आप उसके बिल्कुल साइड में बैठें. (Psychological Tips) जब आप दोनों के शरीर की दिशा समान होती है और आप अपने अपोनेंट के पास बैठे होते हैं तो आलोचना करने वाले व्यक्ति को असहजता महसूस होती है ऐसा करने से आपका अपोनेंट आपकी ज्यादा आलोचना नहीं कर पाएगा और आप अपनी बात बेहतर तरीके से रख पाएंगे। इस तरीके से आपकी बातो को सामने वाला ध्यान से सुनेगा और आपकी बातो से प्रभाबित होकर वे आपकी बातो को मान भी सकता है।
7.जैसे आपको अपनी सोच लोगो को बताने है वैसे ही आपको भी लोगो की बात सुनकर उनकी सोच को समझाना होगा। इसलिए आपको दूसरो के बातो को काफी ध्यान से सुनना होगा (Psychological Tips) इसके साथ ही साथ उसके हिसाब से ही उन्हें जवाब दे। इससे सामने वाले को लगेंगे की आप उसकी बात को समझ रहे है तब वह आपके बात को भी समझेंगे। काफी बार ऐसा होता है कि हम अपनी बात कह देते है पर सामने वाले की बात को बिलकुल ही नहीं सुनते है। पर अपनी बात को मनवाने के लिए सामने वाली की बात को सुनना पड़ता है।
8.दूसरे को उनके फायदे बताएं, यह काफी असरदार तरीकों में से एक है अगर आप अपनी बात दूसरे लोगो को मनवाना चाहते है तो लोगो को इससे कोई मतलब नहीं की आपने कितनी मेहनत की है या आपको इससे कितना फायदा हुआ है या होने वाला है। (Psychological Tips) लोगो को बस इससे मतलब है कि उन्हें कितना फायदे होने वाला है। तो अगर आप उन्हें उनके फायदे के बारे में जीता बात सकते है उतना बताने की कोशिश करे। इससे सामने वाला व्यक्ति आपकी बात से तुरंत राजी हो सकता है
9.जब कोई आपके बात को न माने और न समझे तो उन पर दबाव न डालें। उन्हें प्रेम से समझाए। काफी लोग यह गलती कर बैठते है कि वह सामने वालो को उनके ऊपर दबाव डालने लगते है। (Psychological Tips) पर यह बिल्कुल गलत तरीको में से एक है। दूसरे की अपनी सोच और समझ है। वह आपने हिसाब से किसी भी बात को मानेगे या नहीं। काफी करीबी रिश्ते में भी अपनी बात को मनवाने के लिए दबाव डालने से रिश्ते खत्म होने के कगार पर आ जाते है।
10.काफी लोग इस समय ऑनलाइन बात करने के कोशिश करते है। वह अपना समय बचाने के चकर में और आलस के कारण ऑनलाइन या फ़ोन से बात करते है। पर अगर आपको वास्तव में अपनी बात मनवानी है तो आपको आमने सामने बात करना होगा। (Psychological Tips) आमने सामने बात करने के काफी फायदे देखने को मिलते है। आमने सामने आप सामने वाले की सोच काफी अच्छे से समझ सकते है। तो हमने आपको आज यह तरीके बताए जिसके माध्यम से अपनी बात किसी से भी मनवा सकते है। आपको यह जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते है।
11.काफी लोग अपनी बात मनवाने के लिए सामने वाले को काफी कुछ झूठ बोल देते है। इसके वजह से पहले तो सामने वाला बात को मान सकता है पर उसके बाद वह आपके ऊपर बिल्कुल विश्वाश नहीं करेंगे। (Psychological Tips) तो जो सच है उसे ही कहे। इससे आपके साथ जो भी लोग जुड़ेंगे हो हमेशा आपके साथ रहेंगे।
Also Read This: Sleeping: नींद की कमी से हो सकती है ये समस्या आइये जानते है इसके बारे में
12.काफी बार ऐसा होता है कि सामने वाला अपनी बात को गोल-गोल घूमता है। वह जो कहना चाहता है वह नहीं कहता है बल्कि उससे मिलती जुलती बातें करता है। यदि आप भी ऐसा करते है तो आप इसको करना बंद कर दे। (Psychological Tips) आप अपनी बात को गोल-गोल न घुमाए। जो भी कहना हो उसे साफ कहे। बात को गोल-गोल घूमने से कोई फायदा नहीं होता है।