Noida Police : थाना प्रभारी सुनील कुमार भारद्वाज की सुपर फास्ट कार्रवाई , 3 घंटे में लौटा 5 लाख की ज्वैलरी से भरा बैग

Noida Police कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की सख्त और जनहितकारी पुलिसिंग का असर एक बार फिर सामने आया है। उनके साफ निर्देश हैं कि आम लोगों की शिकायतों पर बिना देरी कार्रवाई हो — और इसी नीति को जमीन पर उतारते हुए सेक्टर-49 थाना पुलिस ने एक मिसाल कायम कर दी।

थाना प्रभारी सुनील कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महज तीन घंटे के भीतर ऑटो में छूटे करीब 5 लाख रुपये की ज्वैलरी से भरा ट्रॉली बैग सुरक्षित बरामद कर शिकायतकर्ता को लौटा दिया।

Noida Police : ऑटो में छूट गया था कीमती सामान
Noida Police : ऑटो में छूट गया था कीमती सामान

ऑटो में छूट गया था कीमती सामान

घटना 19 दिसंबर 2025 की है। शिकायतकर्ता सेक्टर-62 नोएडा से ऑटो द्वारा बरौला टी-प्वाइंट जा रही थीं। ऑटो से उतरते समय अनजाने में उनका ट्रॉली बैग ऑटो में ही छूट गया।
बैग में करीब 5 लाख रुपये से ज्यादा की ज्वैलरी, अन्य कीमती सामान और परिवार के कपड़े रखे हुए थे। ऑटो चालक को 40 रुपये की यूपीआई पेमेंट की गई थी।

UPI ट्रांजेक्शन बना पुलिस का हथियार

सूचना मिलते ही सेक्टर-49 थाना पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई। थाना की साइबर हेल्पडेस्क ने यूपीआई पेमेंट का ब्योरा निकाला, जिससे ऑटो चालक का मोबाइल नंबर ट्रेस किया गया।
पुलिस ने बिना समय गंवाए ऑटो चालक से संपर्क किया, उसे थाने बुलाया और पूरा ट्रॉली बैग ज्वैलरी व सामान समेत पूरी तरह सुरक्षित बरामद कर लिया।

तीन घंटे में राहत, परिवार ने कहा— धन्यवाद Noida Police
तीन घंटे में राहत, परिवार ने कहा— धन्यवाद Noida Police

तीन घंटे में राहत, परिवार ने कहा— धन्यवाद पुलिस

पूरी कार्रवाई महज 3 घंटे में पूरी कर ली गई। अपना सारा सामान सही-सलामत वापस पाकर शिकायतकर्ता और उनके परिवार ने नोएडा पुलिस, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और थाना प्रभारी सुनील कुमार भारद्वाज की कार्यशैली की जमकर सराहना की।

Also Read This : Feel The Change Foundation ने शुरू किया नि:शुल्क विद्यालय, मजदूर और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए नई उम्मीद

Noida Police की छवि और मजबूत

यह मामला साफ दिखाता है कि लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में नोएडा पुलिस न सिर्फ तकनीक का बेहतर इस्तेमाल कर रही है, बल्कि आम जनता को त्वरित राहत देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
थाना प्रभारी सुनील कुमार भारद्वाज और उनकी टीम की तेज कार्रवाई से सेक्टर-49 थाना क्षेत्र में पुलिस पर लोगों का भरोसा और भी मजबूत हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bhool bhulaiyaa 3 Teaser and Trailer सावित्रीबाई फुले(Savitribai Phule) महिलाओं को प्रगति के मार्ग पर लाने वाली एक मजबूत सोच