Noida Authority: अतिक्रमणकर्ता हो जाएं सावधान, करने वालों पर होगी कार्रवाई -वर्क सर्किल को मिलेगा सम्मान

 Noida Authority: अतिक्रमणकर्ता हो जाएं सावधान, करने वालों पर होगी कार्रवाई -वर्क सर्किल को मिलेगा सम्मान

Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण के सीईओ, डॉ. लोकेश एम., ने अतिक्रमण को रोकने के लिए कदम उठाया है और इसके तहत हर पखवाड़े समीक्षा करने की आवश्यकता को बताया है। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं कि जहां कार्रवाई की गई है, वहां पर दोबारा अतिक्रमण न हो। इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि बेहतर कार्यवाही करने वाले वर्क सर्किल को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। नोएडा अथॉरिटी के उच्च अधिकारियों ने AVS POST को बताया कि अथॉरिटी अतिक्रमण के मामले में कोई कोताही नहीं बरतेगी जो अतिक्रमण करेगा उस पर कार्रवाई होगी साथ ही अतिक्रमण को हटाया भी जाएगा। खाली कराई गई जगह पर फिर से अतिक्रमण ना हो इसकी जवाबदेही अधिकारियो की होगी अगर कोई अथॉरिटी का स्टाफ अपने काम में लापरवाही दिखाता है या किसी तरह की शिकायत पाई जाती हो तो स्टाफ के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी वही शानदार काम करने वाले वर्क सर्कल को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करने की भी योजना है।

सीईओ लोकेश एम. ने अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री, प्रभास कुमार, विशेष कर अधिकारी वंदना त्रिपाठी के अलावा प्राधिकरण के महाप्रबंधक सिविल विद्युत, जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि अतिक्रमण संबंधित शिकायतों के साथ हो रहे हैं और इसे निपटाने के लिए कार्रवाई की जानी चाहिए।

उद्योग मार्ग को मॉडल रोड के रूप में विकसित करने की योजना

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने कहा कि उद्योग मार्ग को मॉडल रोड के रूप में विकसित करने की योजना है और इसके लिए सिविल, विद्युत, ट्रैफिक, सीवर, आदि के पहलुओं को ध्यान में रखा जाएगा। उन्होंने योजना को ऐसे कार्य करने के लिए बताया है कि सेक्टर 14ए से सेक्टर 11 तक मार्ग में कैरेजवे को एक लाइन में होने का अनुभव हो। फुटपाथ पर टाइल्स लगाए जाएंगे और पतली सेंट्रल वर्ज बनाई जाएगी, इसके साथ ही यहां पर अत्यधिक स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे।

सीईओ ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क मार्ग पर अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों को हटाया जाए और वरिष्ठ प्रबंधक विशेष कर औद्योगिक सेक्टरों में सड़कों के किनारे गाड़ियां नहीं खड़ी हो, इसका ध्यान रखें।

50 करोड़ रुपए की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त

इसके अलावा, नोएडा प्राधिकरण ने वर्क सर्किल-10 के तहत गुलावली में 50 करोड़ रुपए की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त किया है। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि गुलावली में खसरा संख्या 834 पर कुछ माफियाओं ने अवैध कब्जा कर रखा था और उसे पर अवैध निर्माण बना लिया था। यहां पर 8 भूखंड की जमीन पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर निर्माण कर लिया था। नोएडा प्राधिकरण की टीम पुलिस दस्ते के साथ भारी संख्या में कर्मचारियों को लेकर सेक्टर-162 में पहुंची और अवैध निर्माण को तोड़ने का कार्रवाई शुरू किया। यह दौरान कुछ लोगों ने इसका विरोध किया, लेकिन भारी पुलिस बल के आगे उनकी नहीं चली। यहां पर बिल्डरों ने अवैध रूप से प्लाटिंग भी काट रखी थी। नोएडा प्राधिकरण ने भूलेख विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस बल ने 3 घंटे चली कार्रवाई में 50 करोड़ रुपए मूल्य की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त किया।

AVS POST Bureau

http://avspost.com

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Bhool bhulaiyaa 3 Teaser and Trailer सावित्रीबाई फुले(Savitribai Phule) महिलाओं को प्रगति के मार्ग पर लाने वाली एक मजबूत सोच