दिल्ली में सरकारी अस्पताल की डाक्टर को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म
नई दिल्ली। दिल्ली के केशवपुरम थाना क्षेत्र में एक डाक्टर को बंधक बनाकर उससे सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों की पहचान देवाशीष जैन व उसके दोस्त पीयूष के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार 29 वर्षीय डाक्टर एक सरकारी अस्पताल में तैनात हैं। आरोपित देवाशीष से वह एक एप के माध्यम से मिली थी। जब डाक्टर देवाशीष जैन से मिलने गई तो बंधक बनाकर पहले देवाशीष ने उससे दुष्कर्म किया व फिर पीयूष ने। इसके बाद आरोपितों ने डाक्टर को धमकी दी कि अगर वह इसकी शिकायत करेंगी तो वह उन पर चोरी के मकसद से उनके घर में घुसने का आरोप लगाएंगे।
सूत्रों के अनुसार डाक्टर एक एप के माध्यम से आरोपित देवाशीष जैन से मिली थी। 27 फरवरी को वह आरोपित के साथ काफी पीने गई। इसके बाद 28 फरवरी को देवाशीष ने डाक्टर को अपने घर पर बुलाया। यहां पर आरोपित ने पहले बहाने से उसके कपड़ों पर पानी गिरा दिया, फिर उसको पहनने के लिए अपने कपड़े दे दिए। कपड़े भीग गए थे और डाक्टर को ठंड लग रही थी तो डाक्टर को आरोपित के कपड़े पहनने पड़े। इसके बाद आरोपित डाक्टर से छेड़छाड़ करने लगा। जब डाक्टर ने मना किया तो उससे जबरदस्ती करने लगा व मारपीट कर उनके हाथ, पैरों को बांध दिया। इसके बाद आरोपित ने डाक्टर के साथ दुष्कर्म किया व अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए।
हैवानियत कि हद तो तब हो गई, जब वह दुष्कर्म के बाद डाक्टर को अपने घर में बंधक बनाकर घर के एक कमरे में बंद कर बाहर चला गया व अपने दोस्त पीयूष को भी बुलाकर लाया। इसके बाद पीयूष ने भी डाक्टर से दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपितों ने डाक्टर को धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वह झूठे केस में उन्हें फंसा देंगे। किसी तरह डाक्टर उनके चंगुल से बचकर पुलिस स्टेशन पहुंची व पुलिस को आपबीती बताई। पुलिस ने डाक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।