Noida: फेस 2 पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी को किया गिरफ्तार, 30 से अधिक मामलों में है आरोपी

 Noida: फेस 2 पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी को किया गिरफ्तार, 30 से अधिक मामलों में है आरोपी

Noida: नोएडा फेज 2 पुलिस ने जिला बदर अपराधी को सेक्टर 93 से गिरफ्तार किया है जिस पर करीब 30 से अधिक मामले दर्ज है उसको जून महीने में ही जिला बदर किया गया था। थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश प्रवीण एस के 2 सोसायटी स्थित अपने घर आया हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए गए फ्लैट पर छापा मारा। जब पुलिस वहां पहुंची उस दौरान पुलिस को प्रवीण अपने घर में हुक्‍का गुड़गुड़ाता हुआ मिला। पुलिस ने आरोपी प्रवीण पुत्र करतार निवासी गली नं0 02 ग्राम गेझा तिलपताबाद थाना फेस 02 नोएडा को गिरफ्तार कर लिया। गौतमबुद्धनगर थाना प्रभारी ने बताया कि प्रवीण को धारा 2/3 गुंडा अधिनियम के तहत 16 जून को जिला बदर किया था। जिला बदर किए जाने के आदेश को प्रवीण के भाई राकेश को तामील कराया गया था।

मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर 93 के तहत आने वाले चौकी इंचार्ज राहुल राठी को अभियुक्त प्रवीण के इलाके में मौजूद होने की सूचना मिली थी। जिला बदर किए जाने के बावजूद भी आरोपी आदेश की अवहेलना करते हुए अपने घर पर रह रहा था। सूचना के आधार पर  चौकी इंचार्ज राहुल राठी ने अपनी टीम के साथ दबीश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसके क्षेत्र में होने की सूचना काफी दिनों से मिल रही थी। और जब पुख्‍ता सूचना मिली तो पुलिस ने कार्रवाई की है।

अभियुक्त प्रवीण पुत्र करतार  माननीय न्यायालय पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के वाद संख्या 07/2021 धारा 2/3 गुण्डा अधिनियम बनाम प्रवीण उपरोक्त आदेश दिनांक 16/06/2023 को जिला बदर किया गया था, जिस आदेश को दिनांक 23/06/23 को प्रवीण उपरोक्त के भाई राकेश को तामील कराकर अवगत कराया जा चुका था। इसके बावजूद भी अभियुक्त प्रवीण उपरोक्त आदेश की अवहेलना कर एसके-2 फ्लैट नं0- 46सी में मौजूद मिला। अभियुक्त थाना फेस 2 नोएडा का हिस्ट्रीशीटर भी है।

अभियुक्त का विवरण

प्रवीण पुत्र करतार निवासी गली नं0 02 ग्राम गेझा तिलपताबाद थाना फेस 02 नोएडा गौतमबुद्धनगर

पंजीकृत अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0 0423/23 धारा 10 उ0प्र0 गुन्डागर्दी नियत्रंण अधिनियम, थाना फेस 2 सैन्ट्रल नोएडा गौतमबुद्धनगर

आपराधिक इतिहास का विवरणः

1. मु0अ0स0 380/11 धारा 384/373/506 भादवि थाना फेस 2 नोएडा
2. मु0अ0स0 386/11 धारा 393/302/120बी/34 भादवि थाना सैक्टर-39 नोएडा
3. मु0अ0स0 509/12 धारा 3/4 गुन्डा एक्ट अधिनियम थाना फेस 2 नोएडा
4. मु0अ0स0 282/12 धारा 147/148/149/386/504/506/376/511 भादवि थाना फेस 2 नोएडा
5. मु0अ0स0 06/12 धारा 110 सीआरपीसी थाना फेस 2 नोएडा ,
6. मु0अ0स0 157/12 धारा 147/148/149/307/504/506 भादवि थाना फेस 2 नोएडा,
7. मु0अ0स0 509/12 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना फेस 2 नोएडा
8. मु0अ0स0 916/14 धारा 379/411 भादवि थाना फेस 2 नोएडा
9. मु0अ0स0 932/14 धारा 411/414/420 भादवि , थाना फेस 2 नोएडा,
10. मु0अ0स0 1207/14 धारा 379/411 भादवि , थाना सैक्टर-39 नोएडा,
11. मु0अ0स0 1180/14 धारा 379/411 भादवि , थाना सैक्टर-39 नोएड़ा,
12. मु0अ0स0 1794/14 धारा 379/411 भादवि थाना सैक्टर 20 नोएडा
13. मु0अ0स0 1654/14 धारा 379/411 भादवि थाना सैक्टर 20 नोएडा
14. मु0अ0स0 1682/14 धारा 379/414 भादवि थाना सैक्टर 20 नोएडा
15. मु0अ0स0 1165/14 धारा 379/414 भादवि थाना सैक्टर 24 नोएडा
16. मु0अ0स0 783/14 धारा 379/414 भादवि थाना सैक्टर 49 नोएडा
17. मु0अ0स0 785/14 धारा 379/414 भादवि थाना सैक्टर 49 नोएडा
18. मु0अ0स0 1794/14 धारा 379/414 भादवि थाना सैक्टर 20 नोएडा
19. मु0अ0स0 257/15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना फेस 2 नोएडा, गौतमबुद्धनगर
20. मु0अ0स0 381/15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना सैक्टर-49 नोएडा, गौतमबुद्धनगर
21. मु0अ0स0 797/16 धारा 392 भादवि, थाना सैक्टर-39 नोएडा, गौतमबुद्धनगर
22. मु0अ0स0 -1164/16 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सैक्टर 39 नोएडा, गौतमबुद्धनगर
23. मु0अ0स0 -823/16 धारा 379 भादवि थाना सैक्टर 39 नोएडा, गौतमबुद्धनगर
24. मु0अ0स0 -856/16 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 482 भादवि , थाना सैक्टर 39 नोएडा, गौतमबुद्धनगर
25. मु0अ0स0 -1026/16 धारा 414/411 भादवि थाना सैक्टर 39 नोएडा, गौतमबुद्धनगर
26. मु0अ0स0- 660/17 धारा 3/4 गुन्डा अधिनियम थाना फेस 2 नोएडा,
27. मु0अ0स0 -124/18 धारा-302/394/411 भादवि , थाना फेस 2 नोएडा, गौतमबुद्धनगर
28. मु0अ0स0 -228/18 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना फेस 2 नोएडा, गौतमबुद्धनगर
29. मु0अ0स0 -223/20 धारा 323/504 भादवि व 3(1) एससी एसटी एक्ट , थाना फेस 2 नोएडा,
30. मु0अ0स0 -261/21 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट , थाना फेस 2 नोएडा, गौतमबुद्धनगर

AVS POST Bureau

http://avspost.com

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *