UP-PUNJAB सहित पांच राज्यों में बजा चुनावी बिगुल,10 मार्च को होगी मतगणना
नई दिल्ली: पांच राज्यों यानी कि यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में आज यानि 8 जनवरी को चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है. इसके साथ ही देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व का आरंभ हो गया है. इन राज्यों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होंगे और 10 मार्च को नतीजे आएंगे. पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में भी सियासी तापमान बढ़ चुका है. इलेक्शन डेट्स की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.18.34 करोड़ वोटर इस चुनाव में लेंगे हिस्सा वही COVID के चलते हर बूथ पर सिर्फ 1250 मतदाता वोट डाल सकेंगे।
2022 में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावी तारीखों का ऐलान
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों मे होगा चुनाव
प्रथम चरण-10 फरवरी
द्वितीय चरण-14 फरवरी
तृतीय चरण-20 फरवरी
चतुर्थ चरण-23 फरवरी
पांचवा चरण-27 फरवरी
छठा चरण-3 मार्च
सातवां चरण-7 मार्च
पंजाब, उत्तराखंड और गोवा का चुनाव एक ही फेज में होगा संपन्न, 14 फरवरी को डाले जाएंगे वोट.
मणिपुर की 60 सीट पर 27 फरवरी और 3 मार्च को डाले जाएंगे वोट.