UP-PUNJAB सहित पांच राज्यों में बजा चुनावी बिगुल,10 मार्च को होगी मतगणना
2022 में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावी तारीखों का ऐलान
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों मे होगा चुनाव
प्रथम चरण-10 फरवरी
द्वितीय चरण-14 फरवरी
तृतीय चरण-20 फरवरी
चतुर्थ चरण-23 फरवरी
पांचवा चरण-27 फरवरी
छठा चरण-3 मार्च
सातवां चरण-7 मार्च
पंजाब, उत्तराखंड और गोवा का चुनाव एक ही फेज में होगा संपन्न, 14 फरवरी को डाले जाएंगे वोट.
मणिपुर की 60 सीट पर 27 फरवरी और 3 मार्च को डाले जाएंगे वोट.