Chhath Puja: नहाए खाए के साथ शुरु हुआ छठ पर्व, नोएडा के घाटों पर जोरशोर से चल रही हैं तैयारियां

 Chhath Puja: नहाए खाए के साथ शुरु हुआ छठ पर्व, नोएडा के घाटों पर जोरशोर से चल रही हैं तैयारियां

नोएडा:  #ChhathPujaलोक आस्था का महापर्व छठ बिहार, झारखंड समेत पूरे पूर्वांचल में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी छठ महापर्व की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. नोएडा भर में 80 स्थानों पर कृत्रिम तरीके से घाट बनाकर छठ पूजा की तैयारी चल रही है साथ ही नोएडा सेक्टर 110 छठ घाट पर भी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है.नोएडा के सेक्टर 110 स्थित छठ घाट पर छठ पर्व बड़े धूम धाम से मनाया जाता है.  प्रवासी छठ पूजा समिति नोएडा के अध्यक्ष जेपी मंडल ने बताया कि हमने दिवाली के बाद से घाट निर्माण शुरू कर दिया था. यहां पर आसपास की सोसायटी और श्रमिक कुंज में रहने वाले लोग पूजा करने आते हैं. 

28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक होगी पूजा

सूर्योपासना का महान छठ पर्व 28 अक्टूबर को कार्तिक शुक्ल चतुर्थी के दिन नहाय-खाय के साथ शुरू हो रहा है। 29 अक्टूबर को कार्तिक शुक्ल पंचमी के दिन खरना की पूजा होगी। 30 अक्टूबर को कार्तिक शुक्ल षष्ठी के सायंकाल अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। 31 अक्टूबर को कार्तिक शुक्ल सप्तमी के सुबह उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन 

प्रवासी छठ पूजा समिति नोएडा के अध्यक्ष जेपी मंडल ने बताया कि यहां पर पूजा के दौरान दूर-दराज से भी लोग आते हैं इसलिए उनके रहने की भी व्यवस्था की जाएगी. पूरी रात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. यह सब सुविधा लोगों के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर 110 के छठ घाट पर प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका क्षमा पांडेय, प्रीति प्रकाश और विकास पांडे सहित कई गायकों और गायिकाओं द्वारा भोजपुरीऔर हिंदी में गीत-संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। 

 

 

 

AVS POST Bureau

http://avspost.com

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Bhool bhulaiyaa 3 Teaser and Trailer सावित्रीबाई फुले(Savitribai Phule) महिलाओं को प्रगति के मार्ग पर लाने वाली एक मजबूत सोच