नोएडा के पॉकेट 12 को सुंदर बनाने की मुहिम, सोसाइटी निवासियों को मिल रहा स्थानीय नेताओं का साथ
नोएडा। नोएडा को स्वच्छ और सुंदर बनाने को लेकर जमकर काम किया जा रहा है इस काम में नोएडा अथॉरिटी के साथ-साथ RWA के लोग भी लगे हुए हैं। सेक्टर -82 के पॉकेट 12 सोसायटी में बीते हफ्ते आरडब्ल्यूए ने लोगों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया। सोसायटी के लोगों ने पार्क का कचरा बाहर निकाला और पार्क को साफ-सुथरा रखने की शपथ ली। आरडब्ल्यूए का कहना है कि निगम की ओर से पार्कों में रेगुलर साफ-सफाई नहीं कराई जाती है। इससे सोसायटी के पार्क और अन्य जगहों पर गंदगी जमा हो जाती है। इसलिए हर माह स्थानीय लोगों की मदद से सोसायटी को साफ-सुथरा रखने के लिए अभियान चलाया जाता है। आरडब्ल्यूए ने स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को सफाई के लिए अवेयर भी किया।
नोएडा सेक्टर 82 के पॉकेट 12 के साफ सफाई के कार्य में सोसाइटी के निवासी के साथ साथ कुछ समाजसेवी और स्थानीय नेताओं ने भी सहयोग देना शुरू कर दिया है। काफी दिनों से अधूरे पड़े मलवा और नाली की सफाई के काम में समाजवादी पार्टी के नेता सुनील चौधरी भी सहयोग कर रहे है। समाजवादी पार्टी के नेता राजीव श्रीवास्तव ने बताया की सोसाइटी को स्वच्छ बनाने के लिए उनकी तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है। इस काम में नोएडा अथॉरिटी के प्रोजेक्ट इंजीनियर आर के शर्मा जी हेल्थ डिपार्टमेंट का सहयोग भी मिल रहा है। वहीं सोसाइटी निवासी जसवीर चौहान और मनोज तिवारी सोसाइटी को साफ रखने में सहयोग कर रहे हैं।
वहीं पॉकेट सोसायटी के एडवाइजर केमटी के उपाध्यक्ष सी के शर्मा के मुताबिक सोसायटी के लोगों ने साफ-सफाई की कमान खुद संभाली है यहीं नहीं, सोशल मीडिया aपर भी इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया, ताकि अन्य सोसायटी के लोग भी प्रेरित होकर साफ-सफाई पर ध्यान दें। सीके शर्मा ने बताया की सोसायटी में रहने वाले लोगों के लिए नोएडा अथॉरिटी की तरफ से बड़े पार्क में जिम की व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है।
नोएडा को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए प्राधिकरण (Noida Authority) ने स्वच्छता रैंकिंग अवार्ड्स, 2021-22 कार्यक्रम फिर से शुरू किया है। आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर विजेताओं के नामों की घोषणा की जाएगी। 15 सितंबर तक शहर के सभी एसोसिएशन, आरडब्ल्यूए, स्कूल, समेत अन्य कैटेगरी में इसमें इसमें रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 16 – 30 सितंबर के बीच प्राधिकरण के अफसर मौके पर जाकर स्वच्छता का जायजा लेंगे। उसके बाद रैंकिंग तय की जाएगी और की घोषणा की जाएगी। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी शहर की सफाई को लेकर लगातार सक्रिय हैं। नए-नए अभियान के जरिए स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ा रही है।