Preeti Chauhan बनीं युवाओं की प्रेरणा, UPSC 2025 में 140वीं रैंक हासिल कर बनीं नोएडा की शान

Noida Sector-82 की बेटी Preeti Chauhan ने अपने न थकने वाले परिश्रम और समर्पण से UPSC 2025 परीक्षा में 140वीं रैंक हासिल कर पूरे Noida और Uttar Pradesh का मान बढ़ाया है। Pocket-12 में रहने वाली और श्री राजेंद्र कुमार सिंह की पुत्री प्रीती की इस सफलता पर पूरे एरिया में जश्न का माहौल है। उनकी ये सफलता उनके परिवार और प्रियजनों में देखी जा सकती है। 

मजबूत इरादों से सपना सच किया: Preeti Chauhan

प्रीती की यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि अगर इरादे मजबूत हों और मेहनत में कोई कसर न छोड़ी जाए, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। UPSC जैसी कठिन परीक्षा में सफलता पाना किसी सपने के सच होने जैसा होता है, और प्रीती ने यह सपना पूरे जज्बे के साथ पूरा किया है।

Preeti Chauhan Achieves 140th Position in UPSC 2025
Preeti Chauhan Achieves 140th Position in UPSC 2025

संघर्ष से सफलता तक: प्रीती की उड़ान

उनकी यह सफलता खास तौर पर उन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं। प्रीती ने दिखा दिया कि सिर्फ दिल्ली या बड़े कोचिंग संस्थानों तक ही सीमित नहीं है कामयाबी की राह — सच्ची लगन और अनुशासन से कोई भी ऊँचाई हासिल की जा सकती है।

Also Read This: UPSC CSE Results 2024 :  जानिए कौन बना टॉपर और कितनी हैं कुल वैकेंसी

Preeti Chauhan को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और उज्ज्वल भविष्य की ढेर सारी बधाइयाँ। नोएडा को आप पर गर्व है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bhool bhulaiyaa 3 Teaser and Trailer सावित्रीबाई फुले(Savitribai Phule) महिलाओं को प्रगति के मार्ग पर लाने वाली एक मजबूत सोच