दुनियां भर में मिल रहा यह अनजान खंबा, रात के अंधेरे में ना जाने कौन रख जाता है इसे

 दुनियां भर में मिल रहा यह अनजान खंबा, रात के अंधेरे में ना जाने कौन रख जाता है इसे

दुनियां भर में बीते कुछ हफ्तों से एक अनजान खंबा विरानों में रात के अंधेरे में इसी कोई रख जाता है। मोनोलिथ (एक प्रकार का खंभा) से जुड़ी काफी खबरें सामने आ रही थीं. दुनिया के कई देशों में मोनोलिथ के गायब होने और अचानक प्रकट होने की तस्वीरें भी सामने आई थीं. माना जा रहा था कि एलियंस (Aliens) धरती पर कब्जा करने आ गए हैं. हालांकि, इससे जुड़ी कई बातें सामने आ रही हैं.

सबसे पहले नवंबर में धातु से बना एक मोनोलिथ अमेरिका (America) के उटाह स्थित दूर-दराज के इलाके में दिखा था. इसके बाद यही चीज रोमानिया में भी दिखी. इसके बाद यह क्रम जारी रहा और एक मोनोलिथ कैलिफोर्निया और नीदरलैंड्स में भी नजर आया. हाल ही में सोने का एक मोनोलिथ कोलंबिया में पाया गया है. सोशल मीडिया पर इस मोनोलिथ के फोटो जमकर शेयर किए जा रहे हैं।

AVS POST Bureau

http://avspost.com

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *