इस दिन रिलीज होगी Akshay Kumar की ‘बच्चन पांडे’, खूंखार लुक के साथ पर्दे पर नजर आएंगे अक्षय कुमार
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म बच्चन पांडे से अपना एक नया फर्स्ट लुक शेयर कर लिखा, ‘उसकी सिर्फ एक ही झलक काफी है। बच्चन पांडे 26 जनवरी 2020 को रिलीज हो रही है।’
अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग के एक शिड्यूल को उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में पूरा किया था। जिसे लेकर बीते दिनों खासा बज रहा। अब खिलाड़ी कुमार ने एक और धांसू ऐलान कर अपने फैंस को खुश होने का मौका दे दिया है।
अक्षय कुमार में कृति सेनॉन लीड रोल में नजर आने वाली हैं। जबकि फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार, अरशद वारसी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। अक्षय कुमार की ओर से शेयर किया गया फिल्म का नया फर्स्ट लुक आप यहां देख सकते हैं।