Atal Award: कवयित्री पूजाश्री को “अटल अवार्ड” से किया गया सम्मानित

 Atal Award: कवयित्री पूजाश्री को “अटल अवार्ड” से किया गया सम्मानित

मुंबई: वरिष्ठ कवयित्री पूजाश्री को साहित्य क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए 2022 का Atal Award प्रदान किया गया। मुंबई राजभवन में महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के हाथों लाइफटाइम अचीवमेंट श्रेणी में यह अवार्ड मिला। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा, “हिन्दी साहित्य में अटलजी की बड़ी रुचि थी। मुझे खुशी है कि इस वर्ष यह सम्मान इस वर्ष देश और बाहर के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को दिया जा रहा है।”


पूजाश्री हिन्दी, राजस्थानी और उर्दू की वरिष्ठ व चर्चित कवयित्री एवं लेखिका हैं। लेकिन, वह हिन्दी के लिए समर्पित रही हैं। इनकी दो दर्जन से ऊपर पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए उनका चयन एकदम उपयुक्त था। गत् बीस वर्षों से संचालित यह कार्यक्रम ‘अटल बिहारी स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन’ द्वारा आयोजित था। पूजाश्री ने “आँच” फिल्म के लिए गाना भी लिखा था। वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं।

AVS POST Bureau

https://avspost.com

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *