Vinay Wings नवजीवन ने महिलाओं के सम्मान में आयोजित किया समारोह
नोएडा। नोएडा से संचालित नवगठित संस्था विनय विंग्स(Vinay Wings) नवजीवन ने नोएडा मीडिया क्लब में महिलाओं के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें महिलाओं और छोटी बच्चिओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चियों देशभक्ति तथा अन्य गानों पर अपनी प्रस्तुति भी दी।
संस्था की अध्यक्ष नीतू यादव ने बताया कि यूं तो भारत सरकार एवं परजदेश सरकार लगातार महिला उत्थान तथा बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ आदि मैं अपने कर्तव्य का निर्वहन पूर्ण रूप से कर रहीं हैं। लेकिन सरकार के साथ सामाजिक संस्थाओं का भी कर्तव्य है कि वे भी जिस दिशा मैं काम करती हैं। उसे वे पूरी निष्ठा से करें ताकि सरकार का उद्देश्य पूर्ण हो सके।
Vinay Wings : नवजीवन की नई उड़ान और महिलाओं को सशक्त बनाने की पहल
इन सभी बातों को ध्यान मैं रखते हुए हमने विनय विंग्स(Vinay Wings ) की स्थापना की और नवजीवन के टैग के साथ इसको शुरू किया। इसी टैग लाइन के साथ हमने नोएडा मीडिया क्लब मैं इस सम्मान समारोह का आयोजन किया है। नीतू यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हमने कोशिश की कि हमारे आसपास की महिलाओं और बच्चियों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया जाए और उनके हौसलों को नै उड़ान दी जाए।
वरिष्ठ पत्रकार अभिमन्यु पांडेय का मार्गदर्शन और प्रोत्साहन
कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ आपसी तालमेल को सुचारु रखना था जिसमे हम कामयाब भी रहे। उन्होंने बताया की कार्यक्रम के दौरान छोटी बच्चियों ने कई भावात्मक प्रस्तुतिओं से सबका मन मोहा। साथ ही उपस्थित महिला समूहों ने भी इन प्रस्तुतियों का आनंद उठाया।
Also Read This: युवा कबड्डी(Yuva Kabaddi) सीरीज़: डिवीजन 2 मैच कोयंबटूर में धमाकेदार प्रदर्शन के साथ शुरू
कार्यक्रम के दौरान सभी को मोटोवेशन भी दिया गया कि किस तरह हम एक दूसरे की मदद से देश मैं बदलाव ला सकें। इस दौरान महिलाओं को शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया गया और उन्हें सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए। साथ ही बच्चों को को स्टेशनरी आदि भेंट की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अभिमन्यु पांडेय जी द्वारा भी उपस्थित समूह को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम मैं मुख रूप से गुड़िया भदौरिया , रेखा यादव, ज्योति पटेल , प्रीति सिंह की उपस्थिति रही।