Suhani Bhatnagar Dies: 19 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गईं सुहानी, ‘दंगल’ फिल्म में आमिर के साथ किया था काम
फिल्म ‘दंगल’: सुहानी ने 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘दंगल’ में युवा बबीता फोगाट का किरदार निभाया था। फिल्म में आमिर खान मुख्य भूमिका में थे।
आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में बबिता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर दुनिया को अलविदा कह गई। ऐसी जानकारी मिल रही थी की वह लम्बे समय से बीमार चल रही थी और दिल्ली के ही एम्स अस्पताल में भर्ती थी। महज़ 19 साल की उम्र में उनका जाना उनके परिवार वालों के लिए दुखों का पहाड़ बना गया है। बताया जाता है की उनका अंतिम संस्कार आज फरीदाबाद में किया जाएगा। उनके निधन से सम्बंधित खबरें सोशल मीडिया में फ़ैल रही हैं और उनके निधन के कारण को लेकर लोग अलग-अलग दावे कर रहे हैं।
दवाओं के साइड इफेक्ट्स से निधन ?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ऐसी खबरें आ रही हैं की कुछ समय पहले उनके पैर में चोट आई थी। उसी के इलाज के दौरान वह दवाएं ले रही थी। ऐसा बताया जाता है उन्ही दवाओं का साइड इफेक्ट्स उन पर हुआ है। दवाई के उलटे परिणाम के रूप में उनके शरीर के अंदर एक तरल पदार्थ जमा होने लगा था और बताया जाता है की यही मुख्य कारण है जिसकी वजह से उन्हें असमय हमेशा के लिए जाना पड़ा।
साल 2016 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम ‘दंगल’ था। इसी फिल्म के ज़रिये सुहानी भटनागर ने बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म ‘दंगल’ में उन्होंने आमिर के साथ स्क्रीन शेयर की थी और छोटी बबिता फोगाट का किरदार निभाया था। इस किरदार में उन्हें लोगों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म में आमिर, साक्षी तंवर और ज़ायरा वसीम के साथ काम करने के बाद सुहानी ने कई विज्ञापन भी किये थे। लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने फिल्मो से ब्रेक लेकर अपनी पढाई पर ध्यान देना शुरू कर दिया।
Image Credit- https://www.instagram.com/p/BOhtttCAbnO/?utm_source=ig_embed&ig_rid=97f3492e-4fa1-4801-b6fb-a7be307ecc13