रविशंकर छबी को मिली नोएडा के एडिशनल सीपी की जिम्मेदारी
नोएडा: गौतमबुद्ध नगर को एक शानदार पुलिस ऑफिसर मिला है नाम है रविशंकर छबी। इस ऑफिसर के बारे में कहा जाता है कि वो जितने सख्त हैं उतने ही शालीन भी। योगी सरकार ने 2007 बैच के आईपीएस अफसर रविशंकर छबि को गौतमबुद्ध नगर का अपर पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है। रविशंकर छबि उत्तर प्रदेश पुलिस कैडर में उपमहानिरीक्षक हैं।
बिहार के रहने वाले हैं रविशंकर छबि
रविशंकर छबि मूल रूप से बिहार में रोहतास जिले के रहने वाले हैं। वह भारतीय पुलिस सेवा में उत्तर प्रदेश कैडर के 2007 बैच के अधिकारी हैं। गौतमबुद्ध नगर में तैनाती से पहले वो लखनऊ में कारागार प्रशासन विभाग में उपमहानिरीक्षक थे। इससे पहले कई जिलों में बतौर पुलिस अधीक्षक काम कर चुके हैं। वर्ष 2007 में भारतीय पुलिस सेवा में आने के बाद उन्हें लखनऊ, जौनपुर, बगपत, संभल और मुरादाबाद में तैनाती मिल चुकी है। रविशंकर छबि बेहद ही मिलनसार स्वभाव के है लेकिन कानून व्यवस्था के मामले में बेहद ही सख्त हैं। वो बहुत ही सधे अंदाज में काम करते हैं। बिहार के रोहतास जिले के एक सधारण परिवार से आने वाले इस सुपरकॉप ने अर्थशास्त्र और समाजशास्त्र विषय के साथ बीए ऑनर्स किया है साथ ही उन्होंने मास्टर्स भी किया हुआ है।