संसद में ‘पठान’ की गुंज, पीएम मोदी ने कहा कश्मीर में तो कमाल हो गया
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म ‘पठान (Pathaan)’ का आंधी थमने का नाम नहीं ले रही है। जहां फिल्म ने रिलीज के 14 दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया है तो वहीं वर्ल्डवाइड स्तर पर भी फिल्म ने 850 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ‘पठान’ को मिल रहे इस जबरदस्त रिस्पांस से मेकर्स के साथ-साथ फैंस भी काफी खुश हैं। वहीं अब ‘पठान’ की सफलता की गूंज संसद तक भी पहुंच गई है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का नाम लिए बिना ही फिल्म की खूब तारीफ की।
पीएम मोदी ने की ‘पठान’ की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संसद में शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की तारीफों के पुल बांध दिए। उन्होंने कहा, “श्रीनगर के अंदर दशकों बाद थिएटर हाउसफुल रहे हैं।” ‘पठान’ को मिली पीएम मोदी की इस सराहना से शाहरुख खान के फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है। लोग फिल्म की मिल रही इस सराहना को लेकर शाहरुख खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं।