नोएडा में कोरोना का तांडव, पुलिस- पब्लिक सब बीमार, अथॉरिटी करा रही है सैनिटाइजेशन
राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस अपना तांडव दिखा रहा है. आए दिन बड़ी संख्या में मरीज कोरोना वायरस का शिकार हो रहे हैं. ताजा आकड़ों के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण के 500 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. वहीं मरने वालों की संख्या 101 तक पहुंच गई हैं. सहायक पुलिस आयुक्त अंकिता शर्मा, थाना फेस-2 के थानाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय सहित 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं.
गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या अब 30 हजार से ऊपर हो गई है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का हाल बेहाल है. उन्हें यहां के सरकारी और निजी अस्पतालों में उपचार के लिए बेड नहीं मिल रहा है. लोग मरीजों को लेकर एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में भटक रहे हैं.
जैसे-जैसे कोरोना जिले को अपनी चपेट में लेता जा रहा है वैसे-वैसे प्रशासन से लेकर पुलिस तक सड़कों पर सक्रिय होती नजर आ रही है. रात के कर्फ्यू की बात हो या दिन में छोटी-बड़ी इमारतों को सैनिटाइज करने की कवायद हो, अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बाहर निकलें और जनता की सेवा में लग जाएं. इसी कड़ी में नोएडा सेक्टर 82 के पॉकेट 12 में वैसे घरो को सैनिटाइज किया गया जहां कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं। पॉकेट 12 के कई मकानों को नोएडा अथॉरिटी की तरफ से सैनिटाइज किया गया।
RWA Pocket 12 के Advisor Committee के उपाध्यक्ष सीके शर्मा ने बताया “ यहां लोग कोरोना से बहुत ज्यादा डरे हुए हैं सोसाइटी के अंदर कई मामले सामने आए हैं साथ ही कोरोना की वजह से एक महिला की मौत भी हो गई है. नोएडा प्रशासन का सहयोग तो मिल ही रहा है साथ ही हम भी अपनी तरफ से लोगों को जागरूक कर रहे हैं ताकी कोरोनो जैसी महामारी को भगाया जा सके”
वहीं पॉकेट 12 सोसायटी के सुरक्षा गार्ड रामगोपाल शुक्ला ने बताया “ पॉकेट 12 के अंदग आने जाने वाले सभी लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है साथ ही अथॉरिटी की तरफ से सैनिटाईजेशन का काम भी चल रहा है. वहीं लोगों में कोरोना को लेकर बहुत ज्यादा डर है.
उधर नोएडा पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए मंदिर और मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर का उपयोग किया है. नोएडा पुलिस के कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने इन लाउडस्पीकर को कोरोना के लिए एक बड़े हथियार की तरह इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. गौतमबुद्धनगर के मंदिर और मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर से से कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सुबह-शाम मस्जिद से मौलाना और मंदिर के पुजारी खास संदेश प्रसारित करते हैं. जिसमें लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के उपायों की जानकारी देते हैं. नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया नोएडा में कोरोनावायरस तेज़ी से फैल रहा है जिस के बचाव के साथ साथ-साथ बचाव के लिए किए जाने वाले उपाय भी जानना बेहद जरूरी हैं. इसलिए मस्जिद मंदिरों के लाउडस्पीकर से कोरोना के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उनका कहना कि इन हालात में ‘पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम’ बड़ा कारगर हथियार है.