मोबाइल पर गेम खेलने पर पिता ने मासूम को पीटकर मार डाला
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय थाना क्षेत्र के खानपुर इलाके में मोबाइल पर गेम खेलने पर पिता ने छह साल के मासूम को डंडे से पीटकर मार डाला। वारदात बृहस्पतिवार रात की है। पड़ोसियों ने बच्चे ज्ञान पांडेय उर्फ उत्कर्ष की पिता द्वारा पिटाई से हत्या की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन के जरिये चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को दी, जिससे पूरा मामला खुला। पुलिस ने आरोपित पिता आदित्य पांडेय से पूछताछ कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, खानपुर इलाके के नारायणा अपार्टमेंट में आदित्य अपने बेटे उत्कर्ष और पत्नी के साथ रहता है। आदित्य दूध सप्लाई का काम करता है। बृहस्पतिवार रात को पुलिस को मैक्स अस्पताल साकेत की ओर से पिटाई के चलते बच्चे की मौत की सूचना मिली थी। पुलिस ने साकेत अस्पताल जाकर जांच शुरू की। शुरू में उत्कर्ष के माता-पिता ने डाक्टरों को बच्चे को चोट लगने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी। पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों ने पुलिस को भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जांच में बच्चे के शरीर पर चोट के कई निशान मिले। इस बीच, पुलिस को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर काल कर किसी पड़ोसी ने सूचना दी कि एक बच्चे के साथ उसके पिता ने मारपीट की है, जिससे अस्पताल में उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने आदित्य से सख्ती से पूछताछ की जिसपर उसने हत्या की बात कुबूल कर ली। इसपर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को रखवा दिया और हत्या का केस दर्ज कर आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपित ने बताया कि उत्कर्ष उसके मोबाइल में गेम खेल रहा था। इस दौरान उसने उत्कर्ष को मोबाइल रखकर पढ़ाई करने के लिए कहा। वह नहीं माना तो आदित्य डंडे से उसे पीटने लगा, जिससे उत्कर्ष अचेत हो गया। घटना के समय उसकी मां मौजूद नहीं थी। पिटाई के बाद बच्चे के अचेत हो जाने पर पिता ने उसकी मां को सूचना दी। मां बच्चे को लेकर मैक्स अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पड़ोसियों ने बताया कि आदित्य अक्सर पढ़ाई न करने पर उत्कर्ष को डंडे से पीटता था। इस दौरान बच्चे के चीखने-चिल्लाने की आवाज पड़ोसियों तक आती थी।