गौतमबुद्ध नगर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हीट वेब से बचाव की तैयारी

गौतमबुद्ध नगर: जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जनपद के जन सामान्य को हीट वेब से बचाने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट के सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विभागों की कार्य योजना बनाकर से ससमय पूर्ण कर लिया जाये, जिससे जनपद में संभावित हीट वेब/लू की तैयारी विभागवार शत् प्रतिशत पूर्ण हो सके और हीट वेब आपदा से आम जनमानस को बचाया जा सके।
अपर जिलाधिकारी वित्त/ राजस्व अतुल कुमार द्वारा निर्देशित किया गया कि उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा दी गई पैंपलेट, जिसमें हीट वेब में क्या करें क्या न करें एवं हीट वेब के प्रभाव से कैसे बचा जा सके संबंधित जागरूकता कार्यक्रम कराकर अपने-अपने विभाग एवं क्षेत्र अंतर्गत सभी जनमानस को जागरूक करें और समय-समय पर व्यापक प्रचार प्रसार द्वारा हीट वेब में क्या करें क्या ना करें, हीट वेब के दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को बताया जाए। आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, अपर पुलिस आयुक्त ट्रैफिक, अग्निशमन अधिकारी, पुलिस डिपार्टमेंट, वन विभाग, सिंचाई विभाग, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी व सी0आर0ए0 विभाग कुलदीप खन्ना एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bhool bhulaiyaa 3 Teaser and Trailer सावित्रीबाई फुले(Savitribai Phule) महिलाओं को प्रगति के मार्ग पर लाने वाली एक मजबूत सोच