Lawrence Bishnoi: gangster Lawrence Bishnoi के टॉप 5 टारगेट कौन-कौन है?

Salman Khan: Lawrence Bishnoi कि समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के कारण लॉरेंस सलमान खान को माना जाता है यह नाराजगी काले हिरण शिकार मामले से जुड़ी है जिसमें सलमान खान का नाम आया था। Lawrence Bishnoi निया समीर तमाम एजेंसियों के सामने जो कहा वह किया थी सलमान पर हमला करने के लिए दो बार रिकी करवाई और तीसरी बार घर पर फायरिंग करवाई।

Shagun Preet Singh: Lawrence Bishnoi के टारगेट पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला का मैनेजर शगुन प्रीत है शगुन के लॉरेंस बिश्नोई के गरीबी विक्की मधु खेड़ा के सूत्रों को बना दी थी बुद्धू खेड़ा की मोहाली में हत्या की गई थी छात्र राजनीति के समय से लॉरेंस गैंग विकी मधु खेड़ा को अपना भाई समान मानते थे उसकी साल 2021 में हत्या कर दी गई थी। 

Gangster Mandeep Dhaliwala : गैंगस्टर मनदीप थाली वाला को लॉरेंस में हिट लिस्ट में तीसरे नंबर पर रखा है दादी वालों को बिहार गैंग के लीडर लकी पटियाला का बेहद कर भी माना जाता है लॉरेंस बिश्नोई ने एनआईए को बताया था कि वह मनदीप को इसलिए मान जाते हैं क्योंकि उनके भी विक्की मधु खेड़ा के कातिलों को शेल्टर देने में मदद की थी। 

Also Read This: Lawrence Bishnoi गैंग ने रविवार को NCP नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली।

Gangster Kaushal Choudhary: कौशल चौधरी फिलहाल गुरुग्राम की जेल में बंद है यह Lawrence Bishnoi और उनके गैंग की जानी दुश्मन है,बिश्नोई और इसे हर हाल में मारना चाहता है लॉरेंस के कबूलनामे के मुताबिक कौशल चौधरी ने सिर्फ विक्की मुद्दू खेड़ा के कातिलों भोलू शूटर अनिल लत और सनी लेफ्टी को हथियार मया करवाए थे।

Amit dagar: अमित सागर बबीहा गैंग का हेड है यह लॉरेंस बिश्नोई का विरोधी गैंग है विक्की की हत्या की प्लानिंग इसी ने की थी लॉरेंस ने एनआईए को बताया था कि लकी पटियाला मेरा दुश्मन गैंग है लकी के कहने पर ही मेरे करीबी और गोल्डी के भाई गुरलाल बराड़ का कत्ल किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bhool bhulaiyaa 3 Teaser and Trailer सावित्रीबाई फुले(Savitribai Phule) महिलाओं को प्रगति के मार्ग पर लाने वाली एक मजबूत सोच