Greater Noida Police Misconduct Exposed: कुलेसरा चौकी परिसर में नहीं हुई थी मारपीट, पड़ताल में हुआ खुलासा
Greater Noida Police Misconduct Exposed: ग्रेटर नोएडा में पुलिस की दबंगई का मामला एक नया मोड़ ले चुका है। पड़ताल के बाद सामने आए तथ्य स्पष्ट करते हैं कि जिस मारपीट की घटना को लेकर कुलेसरा चौकी का नाम बार-बार उछाला जा रहा था, वह सही नहीं है असल घटना ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र स्थित हल्दोनी मोड़ के पास की है। ये पूरी घटना ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र स्थित हल्दोनी मोड़ के पास की है जहां ट्रैफिक पुलिस और आरोपियों के बीच कहासूंनी हुई थी बाद आरोपियों को कुलेसरा चौकी लाया तो गया था लेकिन तुरंत ही ईकोटेक थाने भेज दिया गया था। कुसेलसरा चौकी परिसर में जिस मारपीट की बात कही जा रही है वह पड़ताल में गलत पाया गया है जो भी घटना हुई थी वो ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र स्थित हल्दोनी मोड़ पर हुई थी जिसके बाद पीड़ितों को ईकोटेक थाना ले जाया गया था। इस मामले में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने निर्देश पर तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है और विभागीय जांच जारी है।
क्या है पूरा मामला?
कुलेसरा चौकी क्षेत्र के निवासी एक युवक अपनी गाड़ी से घर लौट रहे थे जब चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उन्हें गाड़ी रोकने का इशारा किया। युवक द्वारा गाड़ी न रोकने पर, पुलिसकर्मियों ने थोड़ी दूर जाकर गाड़ी रुकवाई और युवक को ईकोटेक थाना परिसर ले गए। यहीं पर दोनों ट्रैफिककर्मियों और कांस्टेबल ने युवक की पिटाई की, जिससे उसे चोटें आईं। आरोप है कि युवकों को छोड़ने के एवज में पुलिसकर्मियों ने 50 हजार रुपये की मांग की। युवकों के जेब में रखे 30 हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद उनसे यातायात नियमों का उल्लंघन करने का शिकायती पत्र जबरन लिखवाया गया। है। बाद में उन्हें कोतवाली ले जाकर छोड़ा गया। पीड़ित युवक ने बताया कि कोतवाली से बाहर निकलते ही कार का साढ़े 14 हजार का चालान कर दिया। घर पहुंच कर उन्होंने आपबीती स्वजन को बताई।
जातीय भेदभाव का आरोप
पीड़ित युवक ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उसकी जाति पूछकर उसके साथ बुरा बर्ताव किया और उसे बुरी तरह पीटा। पिटाई के बाद युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलने पर दलित युवक ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से शिकायत की। शिकायत की जांच में मारपीट होने की बास सही पाई गई , जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने तुरंत एक्शन लेते हुए दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। घटना के वक्त गाड़ी में अमन गौतम, कुलदीप गौतम, हरिश गौतम और अर्जुन कबीरा सवार थे। ये सभी सूरजपुर की ओर जा रहे थे जब हल्द्वानी मोड़ पर ट्रैफिक पुलिस ने उनकी गाड़ी रुकवाई थी।