गौतमबुद्ध नगर: मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम का आयोजन
गौतमबुद्ध नगर: मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह की अध्यक्षता में आज कम्पोजिट विद्यालय इटहैड़ा ब्लॉक बिसरख में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें डाइट प्राचार्य राज सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार, ब्लाक अधिकारी मोहम्मद राशिद, चंद्रभूषण, नरेन्द्र सिंह श्रीवास्तव की उपस्थिति रही।
जिला समन्वयक अर्चना शिरोमणि ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक से लगभग 100 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में विज्ञान मॉडल पर आधारित तथा अन्य विषयों पर बनाए गए मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई। उन्होंने बताया कि जनपद से 400 बच्चों को साइंस सेंटर दिल्ली में भ्रमण करने के लिए भी ले जाया जाएगा।
इस अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से इंदू गुर्जर ने मतदान जागरूकता पर कविता सुनाई और सभी लोगो ने मतदान जागरूकता की शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम का सफल संचालन रती गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महेश कुमार (दादरी), अर्चना शिरोमणि, धीरज कुमारी, बबीता यादव व ममता कुमारी की सहभागिता रही।