BCR Global Iconic Award 2022 : कलाकार, पत्रकार और समाज में शानदार काम करने वालों का हुआ सम्मान, सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने दिया अवार्ड

 BCR Global Iconic Award 2022 : कलाकार, पत्रकार और समाज में शानदार काम करने वालों का हुआ सम्मान, सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने दिया अवार्ड

नई दिल्ली। दिल्ली में आयोजित ‘११वां बीसीआर ग्लोबल आइकोनिक अवार्ड 2022’ सफलता पूर्वक संपन्न हुआ, अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद माननीय रामचन्द्र जांगड़ा ने दिल्ली सहित देश की अनेकों विशिष्ट विभूतियों को प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर BCR Global Iconic Award 2022 से सम्मानित किया गया।

आयोजक वरिष्ठ संपादक एवं फिल्म अभिनेता, निर्माता-निर्देशक अजय शास्त्री और मुख्य अतिथि सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने समारोह में बाल कलाकार रिदम, सिंगर व अभिनेता सिंकंदर राजा हसन, एंकर सुयश शर्मा, अभिनेता सलत गुलाबभाई, अभिनेत्री सिद्धि सोनी, अभिनेता देव गौर, अभिनेत्री अंजलि शास्त्री, अभिनेत्री गरिमा सिंह, अभिनेता मोहित कुमार, सिंगर रूबल कौर, यंगेस्ट फोटोग्राफर कृष गुप्ता, वूडन क्राफ्ट आर्टिसन आदिमूलम ईश्वराचारी, सुरेश थोमॉस, मनीष जांगड़ा अश्वनी जांगड़ा, डॉ. एमसी शर्मा, डॉ. सलोनी सिन्हा, फैशन डिज़ाइनर रचना शर्मा, डॉ. बीएस तोमर, सोशल वर्कर आरएस तुषीर, रीना गुप्ता, दीपक जैन, सुरवारपु कनकदुर्गा, लक्कोजू सुजाता, गोनुगुंतला सुब्बाराव, के. बंगारू बाबू (नेशनल प्रेजिडेंट ऑफ़ आर्टिसन डेवलपमेंट फाउंडेशन), डॉ. हेमसुन्दर कोलापुन्डी, जादूगर अमर सिंह, सीनियर जर्नलिस्ट दिनेश गौर, सतबीर पांचाल विश्वकर्मा, पत्रकार हाजी निसार मलिक, पत्रकार लखन सिंह, पत्रकार नय्यर अली जैदी, पत्रकार विपिन भदौरिया, संपादक अब्दुल सलाम, संपादक अखिलेश चौबे, संपादकआशा यादव, संपादक छोटेलाल शर्मा, संपादक संजय त्यागी, संपादक हरीश विश्वकर्मा, संपादक अशोक कौशिक, विनीत शर्मा, संपादक सुरेंद्र कुमार, संपादक प्रमोद यादव, मानवेन्द्र कुमार, विनय कुमार विश्वकर्मा, वेदप्रकाश शर्मा, फिल्म निर्माता अरविन्द राठौड़, कोरियोग्राफर ऋतुराज, सीनियर जर्नलिस्ट अमरेंद्र गुप्ता, संपादक विकास राज तिवारी, कैलाश आडवाणी, रवि शर्मा, पत्रकार अनुराग भदौरिया आदि को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए विभूषित किया गया।

राजयसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान करना समाज और सरकार का प्रमुख कर्तव्य है। माननीय सांसद ने कार्यक्रम के संयोजक अजय शास्त्री द्वारा किए जा रहे इस तरह के सहनीय कार्यों व प्रयासों को सराहनीय और समाज के लिए अनुकरणीय बताया। सांसद जी शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। आयोजक अजय शास्त्री ने सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया।

 

AVS POST Bureau

http://avspost.com

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Bhool bhulaiyaa 3 Teaser and Trailer सावित्रीबाई फुले(Savitribai Phule) महिलाओं को प्रगति के मार्ग पर लाने वाली एक मजबूत सोच