Greater Noida: जिला स्तरीय दो दिवसीय विज्ञान नवप्रवर्तन कार्यक्रम का समापन, इनाम पाकर छात्र हुए खुश
नोएडा: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश से प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद गौतमबुद्धनगर में सावित्रीबाई फुले इंटर कॉलेज Greater Noida के परिसर में दो दिवसीय विज्ञान नवप्रवर्तन कार्यक्रम का आज समापन हुआ। नवप्रवर्तन जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लीड कैब जैमिनी इंडिया रिम्मी तनेजा, ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर सुनील मुद्गल, समन्वयक जिला विज्ञान क्लब अर्चना शिरोमणि, एस0आर0जी0 अशोक एवं रश्मि की उपस्थिति में कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन छात्रों ने बड़ी संख्या में मॉडल्स चार्ट और प्रोजेक्ट के माध्यम से वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित किया।
इस कार्यक्रम में उप शिक्षा निदेशक/डायट प्राचार्य प्रवीण कुमार उपाध्याय ने उपस्थित होकर छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और लगातार खोज करते रहने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी दादरी सुनील दत्त मुद्गल ने दोनों दिवस में उपस्थित रहकर खंड शिक्षा अधिकारी दनकौर नरेंद्र श्रीवास्तव के साथ सभी प्रोजेक्ट्स, मॉडल्स एवं चार्ट्स का गहनता पूर्वक निरीक्षण कर प्रतिभागी छात्रों और शिक्षकों को निरंतर ऐसे कार्यक्रमों में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। आज के कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए खाद्य श्रृंखला, जल संचयन, ओजोन परत का संरक्षण, उत्सर्जन तंत्र, ठोस द्रव गैस व खगोल विज्ञान आदि से संबंधित पोस्टर, मॉडल्स एवं प्रोजेक्ट्स के माध्यम से वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम में जनपद के बिसरख ब्लॉक से 15, दनकौर से 25, दादरी से 26 और जेवर से 02 विद्यालय, माध्यमिक शिक्षा परिषद से 04 विद्यालय और 02 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के 185 छात्रों ने लगभग 105 शिक्षकों ने और चारों ब्लॉक से सभी ए.आर.पी./एस.आर.जी. ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में छात्रों के प्रस्तुतीकरण व प्रोजेक्ट की उपयोगिता के आधार पर सराहनीय प्रदर्शन के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय सादोंपुर दादरी, उ.प्रा.वि.रसूलपुर डासना दादरी, उ.प्रा.वि.सालारपुर दादरी, उ.प्रा.वि. हैबतपुर बिसरख, उ.प्रा.वि. खानपुर दनकौर तथा केजीबीवी जेवर के छात्रों को सम्मानित किया गया। सांत्वना पुरस्कार के लिए उ.प्रा.वि.अमरपुर जागीर दनकौर के छात्र शिवनंदन, उ.प्रा.वि. मुरादगढ़ी जेवर से हिमांशु और उ.प्रा.वि.घोड़ी बछेड़ा दादरी से अंश को 1000/-रुपये देकर सम्मानित किया गया। सावित्रीबाई फुले इंटर कॉलेज की छात्रा कुमारी अनु मिश्रा को उनके प्रोजेक्ट और बेहतरीन प्रस्तुतीकरण के लिए तृतीय, उ.प्रा.वि.डेरी मच्छा दादरी से कु.मानवी को द्वितीय स्थान और उ.प्रा.वि. गिझौड़ बिसरख के छात्र अनुज को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इसके लिए इन छात्रों को क्रमशः 2000/-रुपये, 3000/-रुपये और 5000/- रुपये का पुरस्कार दिया गया।