Noida Police News : डीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के प्रभावी नेतृत्व में नोएडा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना फेस-2 नोएडा पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय मोबाइल फोन चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि 02 बाल अपचारियों को पुलिस संरक्षण में लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के कुल 821 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 06 से 08 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
सुनियोजित चेकिंग से मिली बड़ी सफलता
पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई 06 जनवरी 2026 को थाना फेस-2 क्षेत्र के ग्राम ककराला में नियमित चेकिंग के दौरान की गई। स्थानीय इनपुट और लगातार निगरानी के आधार पर संदिग्धों को रोका गया, जिसके बाद पूछताछ में मोबाइल चोरी के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ। इस अभियान को थाना फेस-2 प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह द्वारा जमीनी स्तर पर प्रभावी तरीके से मॉनिटर किया जा रहा था, जिससे पुलिस टीम को सटीक कार्रवाई करने में सफलता मिली।
भीड़भाड़ वाले बाजारों को बनाते थे निशाना
जांच में सामने आया है कि यह गिरोह विशेष रूप से सब्जी मंडियों, फल मंडियों और साप्ताहिक बाजारों में सक्रिय रहता था। आरोपी सर्दियों के मौसम में लोगों की जैकेट और जेब से मोबाइल फोन बड़ी सफाई से चोरी कर लेते थे।
गिरोह समूह में काम करता था—एक व्यक्ति चोरी करता, दूसरा निगरानी रखता और खतरे की स्थिति में मोबाइल तुरंत किसी अन्य साथी को सौंप दिया जाता था।
झारखंड और बिहार तक फैला नेटवर्क
पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि चोरी के मोबाइल फोन बड़ी संख्या में एकत्र होने के बाद आरोपी ट्रेन के जरिए झारखंड और बिहार पहुंचते थे, जहां इन्हें कम दामों में बेचकर आर्थिक लाभ कमाया जाता था। इस गिरोह से जुड़े कई आरोपी अनपढ़ हैं, जबकि कुछ ने 12वीं तक शिक्षा प्राप्त की है।
पुलिस कमिश्नर ने दिया पुरस्कार
इस बड़ी सफलता पर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने गिरफ्तारी और भारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है। उन्होंने इसे नोएडा पुलिस की सतर्कता, समन्वय और मजबूत अपराध नियंत्रण रणनीति का परिणाम बताया।
पुलिस का सख्त संदेश
डीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि अन्तर्राज्यीय अपराध गिरोहों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में अपने मोबाइल और कीमती सामान को लेकर सतर्क रहें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। फिलहाल सभी अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है और बरामद मोबाइल फोन को उनके वास्तविक मालिकों तक पहुंचाने की प्रक्रिया भी तेज़ी से शुरू कर दी गई है।
नोएडा से पत्रकार दीपू जैन की रिपोर्ट






