Happy Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर सेक्टर-110 सुपर मार्केट में गूंजा देशभक्ति का जज्बा

Independence Day Celebration at Noida Sector-110 Super Market
Happy Independence Day: आज़ादी का पर्व यानी स्वतंत्रता दिवस जब भी आता है तो हर गली, हर मोहल्ले और हर दिल में तिरंगे की शान और देशप्रेम का रंग घुल जाता है। इसी कड़ी में सेक्टर-110, नोएडा के सुपर मार्केट प्रांगण में भी इस बार स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। बाज़ार में मौजूद दुकानदार, आस-पास के रहवासी, छोटे-बड़े बच्चे, महिलाएं और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि – सभी ने मिलकर देश के प्रति अपनी निष्ठा और प्रेम व्यक्त किया। कार्यक्रम की शोभा तब और बढ़ गई जब फील द चेंज फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास राज तिवारी ने तिरंगा फहराया।
तिरंगे संग गूंजे राष्ट्रगान की आवाज़ें
झंडा फहराते ही पूरा माहौल “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों से गूंज उठा। राष्ट्रीय गान गाते समय वहां मौजूद हर शख्स की आंखों में गर्व और उत्साह साफ झलक रहा था। बच्चे तिरंगे झंडे और तिरंगे वाली टोपी पहने हुए थे, जिससे माहौल और भी रंगीन और देशभक्तिमय हो गया।
डॉ. विकास राज तिवारी का संदेश
फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास राज तिवारी ने अपने संबोधन में कहा –
“सच्ची देशभक्ति यही है कि हम अपने काम को ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ करें। जब हर नागरिक अपने कर्तव्यों को सही ढंग से निभाएगा तभी देश आगे बढ़ेगा। देश को बदलने के लिए पहले हमें खुद को बदलना होगा।”उनकी इस बात पर लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।
सचिव जे.पी. मंडल का योगदान
कार्यक्रम के सफल आयोजन की जिम्मेदारी फाउंडेशन के सचिव व प्रवासी छठ पूजा समिति अध्यक्ष जे.पी. मंडल ने संभाली। उन्होंने व्यवस्था से लेकर लोगों को एकजुट करने तक हर स्तर पर मेहनत की। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा –“सरकार के अच्छे कार्यों में सहयोग करना और समाज को जागरूक करना ही असली देशभक्ति है। तिरंगे की शान तभी बढ़ती है जब हम एक-दूसरे का हाथ पकड़कर आगे बढ़ते हैं।”
अखिलेश पांडे ने भरा जोश
कार्यक्रम के दौरान अखिलेश पांडे ने अपने जोशीले उद्बोधन से माहौल को पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंग दिया। उन्होंने शहीदों की कुर्बानी और आज़ादी के संघर्ष की याद दिलाई। उनके शब्दों ने वहां मौजूद युवाओं और बच्चों के दिलों में नई ऊर्जा भर दी।
गणमान्य लोगों की मौजूदगी
इस अवसर पर कई समाजसेवी और गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। इनमें –पी.डी. सिंह, सुधामा महतो, दिलीप तिवारी, गुलाब राय, एन.के. सिंह, संजय कुमार, मनोज कुमार, अखिलेश्वर पांडे, मनोज सिंह, श्रीमान त्यागी (पतंजलि वाले), महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष ज्योति सक्सेना, गौरी और नीतू राय शामिल रहे। इन सभी ने कार्यक्रम में शिरकत कर न केवल अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, बल्कि बच्चों और युवाओं को प्रेरित भी किया कि वे देश की तरक्की में सक्रिय योगदान दें।
बच्चों की उमंग- बाजार का जज़्बा
कार्यक्रम में शामिल बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। उन्होंने देशभक्ति से जुड़ी कविताएं और गाने सुनाए। कई बच्चों ने छोटे-छोटे नाटक और भाषण भी प्रस्तुत किए, जिनसे साफ झलक रहा था कि नई पीढ़ी भी तिरंगे और देश के प्रति गहरा सम्मान रखती है। सुपर मार्केट परिसर में हर ओर रंग-बिरंगे झंडों की सजावट थी। दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर तिरंगे लगाए और मिठाइयां बांटी। मोहल्ले की महिलाओं ने तिरंगे की रंगोली बनाई और छोटे बच्चों के हाथों में गुब्बारे थमाए। बाजार के वासी और सेक्टर-82 व 110 के लोग जब एकसाथ “जय हिंद” के नारे लगाते तो पूरा इलाका देशभक्ति से सराबोर हो जाता। इस कार्यक्रम की खासियत यह रही कि इसमें सिर्फ तिरंगा फहराने की औपचारिकता नहीं थी, बल्कि हर भाषण और हर गतिविधि से यही संदेश निकल कर आया कि – “देशभक्ति सिर्फ झंडा फहराने तक सीमित नहीं है। यह हमारे रोज़मर्रा के जीवन में, हमारे काम करने के ढंग में और समाज के लिए किए गए योगदान में छिपी होती है।”
नये भारत की ओर कदम
डॉ. विकास राज तिवारी और जे.पी. मंडल के विचारों से लोगों ने प्रेरणा ली कि आज़ादी के अमृतकाल में हर भारतीय को अपने हिस्से की जिम्मेदारी उठानी होगी। साफ सफाई, ईमानदारी, आपसी भाईचारा और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने जैसे छोटे-छोटे काम ही बड़े परिवर्तन की नींव रखते हैं। 15 अगस्त का यह आयोजन सिर्फ एक परंपरा निभाने का माध्यम नहीं था, बल्कि यह एक जीवंत उदाहरण था कि किस तरह मोहल्ले और बाजार मिलकर भी आज़ादी का पर्व धूमधाम से मना सकते हैं। कार्यक्रम ने यह साबित किया कि चाहे बड़े-बड़े आयोजन हों या छोटे-छोटे मोहल्ले के कार्यक्रम, देशभक्ति की लौ हर जगह उतनी ही प्रखर जलती है।