सब कुछ ठीक रहा तो भारत में आई कोरोना की दूसरी लहर दो सप्ताह में हो जाएगी खत्म- एक्सपर्ट
ये दूसरी लहर कब तक बनी रहेगी। इस सवाल के जवाब में सफदरजंग अस्पताल के कम्यूनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रोफेसर और हैड डॉक्टर जुगल किशोर बताया कि यदि सब कुछ ठीक रहता है तो ये लहर अधिकतम दस दिनों से लेकर दो सप्ताह के बीच में खत्म हो जाएगी।
एक्टिव केस का कम होना इस बात का भी सुबूत होता है कि हमारे कांटेक्ट कम हो रहे हैं, जो हमारी अपनी कड़ाई या नियमों के पालन की वजह से हुए हैं। उनका ये भी कहना है कि मौजूदा समय में देश के अधिकतम लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। इनमें से कुछ इससे दवाओं के माध्यम से और कुछ अपनी स्ट्रॉन्ग इम्यूनिटी की वजह से इससे उबर गए हैं। अपनी इम्यूनिटी के बल पर उबरने वालों के संपर्क में जो लोग आए होंगे उनमें से कुछ ही ऐसे होंगे जिन्हें अस्पताल जाने की जरूरत महसूस होगी।