Bihar: BPSC कार्यालय में हंगामा: 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में Normalization के खिलाफ अभ्यर्थियों का विरोध,Khan Sir गिरफ्तार

Bihar News : 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में Normalization के विरोध में शनिवार को दोपहर में BPSC(बिहार लोक सेवा आयोग)  कार्यालय के पास पहुंचे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज हुआ। फिर खान सर समेत कई लोग हिरासत में लिए गए। अब आयोग के अध्यक्ष का Normalization पर बयान भी आ गया

Patna में Bihar  लोक सेवा आयोग के पास पहुंचे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। अभ्यर्थी 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में  Normalization के विरोध में BPSP कार्यालय के पास पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने अभ्यर्थियों को वहां जाने से रोक दिया। जब अभ्यर्थियों ने पुलिस का विरोध किया तो पुलिस ने उन अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने अभ्यर्थियों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस घटना से वहां भगदड़ की स्थिति बन गई। अभ्यर्थियों की मांग थी कि Normalization  लागू नहीं होना चाहिए। वहीं उन्होंने One Shift- One Paper की मांग की है। इस घटना में कई अभ्यर्थी चोटिल हुए हैं। इस दौरान प्रदर्शन में पहुंचे Khan Sir को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। फिर गुरु रहमान को भी। उन्हें गर्दनीबाग थाने में बैठाए रखा गया। शाम होते-होते BPSP अध्यक्ष का बयान भी सामने आ गया।

Khan Sir ने कहा- मुझे गिरफ्तार कर लीजिए पर लाठी मत चलाइये

गर्दनीबाग थाना में Khan Sir लगभग एक घंटे तक रहे। थानाध्यक्ष के अनुसार वह धरना प्रदर्शन से लौटने के दौरान थाना आये थे। उन्हें BPSC के सचिव से मिलने के लिए जाना था। पुलिस ने उन्हें कागजी तौर पर हिरासत में लिए जाने की पुष्टि नहीं की। कुछ देर बाद गुरु रहमान को भी हिरासत में लेकर गर्दनीबाग थाने में ही बैठाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्र नेता दिलीप को गिरफ्तार किया गया है। थाने से निकलने के बाद Khan Sir ने अभ्यर्थियों की मांगों को वाजिब ठहराया। उन्होंने कहा कि आवेदन प्रक्रिया के दौरान भी अभ्यर्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ा था। Khan Sir  ने कहा कि मुझे गिरफ्तार करना है, कर लीजिए लेकिन छात्र-छात्राओं पर लाठी मत चलाइए।

Khan Sir: Bihar
Khan Sir: Bihar

BPSC(Bihar Public Service Commission) ने जारी किया स्पष्टीकरण

शाम में BPSC अध्यक्ष  रवि मनु भाई परमार ने कहा कि Normalization जब लागू हुआ ही नहीं तो विरोध ही गलत है। विज्ञापन में सभी चीजों की जानकारी दी गई थी। परीक्षा की तैयारी छोड़कर बेवजह प्रदर्शन करना गलत है। जब एक Shift  और एक ही दिन परीक्षा ली जा रही है तो भ्रमित कर प्रदर्शन करना और कराना गलत है। मल्टीपल सेट के बारे में पहले से विज्ञापन में बताया  है। admit card  ही गलतफहमी  को खत्म करने के लिए काफी है। इससे पहले, इस मामले में BPSP के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा कि Normalization लागू नहीं होगा। इसको लेकर अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि  कुछ लोग आयोग को बदनाम करना चाहते हैं। questions के चार सेट का इस्तेमाल होगा। सभी sheet  अलग-अलग रंग के होंगे। वही परीक्षा में किसी एक ही set  को उसे किया जाएगा।

Also Read This: बिहार सरकार(Bihar Government) के प्रमुख कदम: शिक्षकों की समस्याओं का समाधान और शिक्षा व्यवस्था में सुधार

Bihar: 13 दिसंबर को है प्रारंभिक परीक्षा

Bihar  लोक सेवा आयोग 2035 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित कर रही है। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को है, जिसके लिए पूरे बिहार के कुल 36 जिलों में 925 परीक्षा केंद्रों बनाये गये। वहीं Patna  जिले में 60 से अधिक परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा एक ही पाली में होगी। परीक्षा का समय दोपहर 12 से 2 बजे तक निर्धारित की गई है। इस परीक्षा में लगभग 4 लाख 80 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा के एक सप्ताह पहले परीक्षा स्थल बताया जायेगा। फिर परीक्षा के तीन -चार दिन पहले शहर के exam center की जानकारी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bhool bhulaiyaa 3 Teaser and Trailer सावित्रीबाई फुले(Savitribai Phule) महिलाओं को प्रगति के मार्ग पर लाने वाली एक मजबूत सोच