4 महीने में 18 करोड़ वैक्सीन लगीं, अब अगले 7 महीने में 249 करोड़ लगाने का दावा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को दावा किया कि भारत इस साल के आखिर तक कोरोना की 267 करोड़ डोज हासिल कर लेगा। यानी हम अपनी पूरी वयस्क आबादी को टीका लगाने की स्थिति में होंगे। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के 51 करोड़ डोज जुलाई तक और 216 करोड़ अगस्त से दिसंबर के बीच उपलब्ध कराई जाएंगी। पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के 8 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोरोना के हालात पर की गई वर्चुअल मीटिंग में हर्षवर्धन ने ये बातें कहीं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का ये बयान ऐसे समय में आया है जब भारत में वैक्सीन की कमी की बात कही जा रही है। अभी हाल ही में भारत बॉयटेक ने अपने covaxin को बनाए जाने के तरीके को भारत की ही 10 और फरमा कंपनियों के साजा किया है। जिससे ये उम्मीद जताई जा रही है की अगले कुछ महीनों में भारत में वैक्सीन का उद्पादन काफी बड़ जायेगा । और यही वजह है कि स्वास्थ्य मंत्री का ये दावा काफी हद तक मुमकिन लगता है। कई रिपोर्ट में ये भी बताया गया है की अगले कुछ महीनों में भारत के पास इतनी वैक्सीन होगी की भारत इन वैक्सीन को निर्यात भी कर सकेगा।