नोएडा में चोरी करने आए हिस्ट्रीशीटर को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला
नोएडा। सेक्टर-63 कोतवाली क्षेत्र स्थित चोटपुर कालोनी में बुधवार की सुबह अपने साथियों के साथ चोरी करने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर भागने के दौरान सीढ़ियों से फिसलकर नीचे गिर गया, शोर सुनकर जागे लोगों ने हिस्ट्रीशीटर को पकड़कर इस कदर पीटा की अस्पताल पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो गई। दो अन्य बदमाशों की तलाश की कोतवाली पुलिस अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है। कोतवाली प्रभारी धमेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कालोनी के यादराम गली में राम अवतार मौर्य का मकान है और वह ठेकेदारी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। बुधवार को सुबह पांच बजे के करीब जब पूरा परिवार सो रहा था तभी घर की सीढ़ियों से किसी के गिरने की आवाज सुनकर सभी उठ गए। परिवार के लोगों ने देखा कि सीढ़ियों के पास एक व्यक्ति घायल अवस्था में तमंचा लेकर खड़ा है। चोर को देखते ही राम अवतार ने शोर मचाना प्रारंभ कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और चोर को पीटने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को लोगों से छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया,जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।
डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि मृतक बदमाश की पहचान विशुनगढ़, कन्नौज निवासी पंकज दुबे के रूप में हुई। मृतक बदमाश के पास से एक तमंचा व चार कारतूस मिले हैं। पंकज कन्नौज के थाना विशुनगढ़ का हिस्ट्रीशीटर था और वहां के टॉप टेन बदमाशों में शामिल था। वह फिलहाल जिलाबदर चल रहा था। यही नहीं पंकज के खिलाफ अलग-अलग कोतवाली में लूट, हत्या और चोरी के आठ से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। मृतक के स्वजन को भी घटना की जानकारी दे दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बाइक पर गिरा था पंकज
पंकज घर के बगल वाली गली से लकड़ी की सीढ़ी लगाकर घर के अंदर दाखिल हुआ। नकदी सहित अन्य सामान की चोरी करने के बाद जैसे ही वह सीढ़ियों पर चढ़ने लगा,इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और सीढ़ी के बगल में खड़ी मोटरसाइकिल पर गिरकर वह घायल हो गया।
एक व्यक्ति को दांत से काट कर किया घायल
जिस समय पंकज को परिवार के लोगों ने पकड़ा, उसने पीड़ित के भतीजे को दांत से काट लिया और फरार होने की कोशिश करने लगा। ज्यादा लोगों के आने से वह भागने में कामयाब नहीं हो सका। इस मामले में राम अवतार मौर्य की तहरीर पर कोतवाली सेक्टर-63 में रिपोर्ट दर्ज की गई है। राम अवतार व आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि घर में केवल मृतक बदमाश पंकज घुसा था। घर के बाहर दो और बदमाश थे।
आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के आधा घंटे के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस समय से पहुंच जाती तो हिस्ट्रीशीटर की जान बच सकती थी। हिस्ट्रीशीटर पिटाई के पहले ही गिरने से घायल हो चुका था।