कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने की तैयारी, डीएम सुहास एल वाई ने की अधिकारियों के साथ बैठक
नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण नरेंद्र भूषण ने अधिकारियों के साथ ऑनलाइन की बैठक की जिसमें संबंधित अधिकारियों को कोविड-19 को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जनपद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मरीजों को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण नरेंद्र भूषण ने आज स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ कोविड-19 को लेकर ऑनलाइन बैठक करते हुए समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जनपद में कोरोना के मरीज की संख्या निरंतर स्तर पर बढ़ रही है। इसलिए सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण, प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण कोविड-19 प्रोटोकॉल को लेकर पूर्व की भांति कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने समीक्षा के दौरान कोविड-19 को लेकर अस्पतालों के संबंध में गहन विचार विमर्श किया और सभी प्रकार की तैयारियों के संबंध में जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा मरीजों के इलाज के संबंध में जो वर्तमान गाइडलाइन जारी की गई है उसके अनुरूप सभी संक्रमित व्यक्तियों को होम आइसोलेशन की सुविधा, मेडिसिन किट आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने की कार्रवाई की जाए ताकि सभी संक्रमित व्यक्ति शीघ्रता के साथ स्वस्थ हो सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 कंट्रोल रूम को और अधिक एक्टिव होकर कार्यवाही करने की आवश्यकता है। कोविड-19 के संबंध में सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा अधिकारियों ने नोडल अधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि सभी अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित है। उन्होंने इस अवसर पर निगरानी समितियों को सक्रिय करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। बैठक का संचालन जिला अधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा तथा चिकित्सा विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।