फ्री फुल बॉडी हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन, करीब 150 लोगों ने कराई अपनी जांच

 फ्री फुल बॉडी हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन, करीब 150 लोगों ने कराई अपनी जांच

 

नोएडा सेक्टर 82 के एकता कुंज सोसाइटी पॉकेट 12 में  फ्री फुल बॉडी चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। रविवार को लगाए गए इस कैंप में करीब 150 लोगों की जांच की गई। सोसायटी के निवासियों ने इस बाबत खुशी जाहिर की है। सोसायटी में रहने वाले सुनील तिवारी ने बताया कि इस तरह के कैंप का आयोजन सोसायटी के अंदर होना चाहिए ताकी हम सभी लोग स्वस्थ रह सकें वहीं हिमांशु शर्मा के मुताबिक इस फ्री कैंप में हर उम्र के लोगों से अपना चेकअप कराया।

इस फ्री कैंप का आयोजन  Standard diagnostic Pvt. Ltd. के बैनर तले लाइफ केयर की तरफ से किया गया था। इस कैंप को सफल बनाने में लाइफ केयर की टीम ने काफी मेहनत की सपना कुमारी, दीपक सिंह, विवेक और नौशाद ने काफी अच्छे तरीके से सारे प्रोसेस को संभाला। दीपक सिंह ने एकता कुंज सोसाइटी पॉकेट 12 की एडवाइजर कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप त्यागी और उपाध्यक्ष सीके शर्मा को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

आपको न‍ियम‍ित तौर पर हेल्‍थ चेकअप करवाते रहना चाह‍िए, इससे कई फायदे म‍िलते हैं-

  • फुल बॉडी चेकअप करवाने से जो बीमारी शरीर के अंदर मौजूद है उसकी स्‍टेज का पता चल जाता है। 
  • समय पर बीमारी का पता चलने पर इलाज जल्‍दी शुरू कर सकते हैं, और मरीज ज्‍यादा जोख‍िम भरे इलाज से बच जाता है। 
  • कम स्‍टेज पर बीमारी का पता लगने पर मरीज को तकलीफ कम होती है और इलाज का खर्चा भी बच जाता है।
  • फुल बॉडी चेकअप करवाने से लंबे समय तक जीव‍ित रहने की संभावना बढ़ जाती है और आप एक स्‍वस्‍थ जीवन जी सकते हैं।

AVS POST Bureau

http://avspost.com

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *