जानिए, अहमदाबाद का बिश्नोई समाज पीएम मोदी से नाराज क्यों हैं?

 जानिए, अहमदाबाद का बिश्नोई समाज पीएम मोदी से नाराज क्यों हैं?

नीरव जोशी ,अहमदाबाद (M-783888034)

अहमदाबाद जिला कलेक्टर को बिश्नोई समाज के लोगों ने सौंपा ज्ञापन

मोदी जी के जन्मदिवस पर नामीबिया से 8 सीते भारत लाकर मध्य प्रदेश के गुना अभ्यारण मैं छोड़ने के पश्चात उनके भोजन हेतु करीब 180 हीरन लाकर उनके भोजन के लिए छोड़े जा रहे हैं जो निंदनीय हैं इसी संदर्भ में बिश्नोई समाज के लोगों ने आज जिला कलेक्टर अहमदाबाद मैं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन शॉप कर हिरण प्राणियों को जीवन दान देने की गुहार लगाई बिश्नोई समाज में हिरणों को बच्चों का दर्जा है हम समाज के बच्चों को इस तरह मरते नहीं देख सकते इस जीव हत्या के विरोध में बिश्नोई समाज और पूरे सतीश को में भारी रोष है समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो पूरे भारतवर्ष में आंदोलन होगा ।बिश्नोई समाज प्रकृति प्रेमी है आज के ही दिन 21 सतेंबर 1730 को खेजडली गांव के खेजड़ी के पेड़ के लिए 363 नर नारी शहीद हुवे थे वो विश्व में एक मात्र उदाहरण है बिश्नोई समाज पेड़ ,जीव जंतु ,से अद्भुत प्रेम करते है। इस चिता प्रोजेक्ट का हिरण हत्या के कारण घोर विरुद्ध करते है इस विरुद्ध में आज श्री बिश्नोई समाज ट्रस्ट अहमदाबाद व अखिल भारतीय बिश्नोई जीव रक्षा सभा के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया ।

 

 

इस मौके पर भेराराम गोदारा अध्यक्ष बिश्नोई सेवा ट्रस्ट अहमदाबाद जय किशन गोदारा अध्यक्ष जीव रक्षा गुजरात मांगीलाल खिलेरी जिला परिषद सदस्य देवेंद्र लोमरोड बाबूलाल खिलेरी गोपीलाल खिलेरी मनोहर गोदारा सेवाड़ा भगवाना राम कुराडा अरनाय,ओमप्रकाश साऊ रनोदर भैराराम गिला जगदीश साहू भेराराम कावा बंसीलाल लोमरोड ,विजय राज सारण भागीरथ सारण बीरबल मांजू मांगीलाल एचरा भागीरथ सेवर सरवण पुरोहित रमेश साहू लादूराम विडारा भागीरथ सारण हरीश गोदारा मानाराम जानी मांगीलाल बांगरवा नरेश खिलेरी कैलाश भादू भागीरथ गोदारा ,सरवन बेनीवाल , गोपाल गोदारा राजू गोदारा प्रकाश बांगडवा पूनमाराम गोदारा समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *