इस सीट से योगी लड़ेंगे चुनाव, जानिए अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने यूपी चुनान के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने पहले और दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की.पहले चरण के 58 में 57 सीटों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई. दूसरे चरण के 55 में से 48 सीटों की घोषणा भी की गई।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि पहले और दूसरे चरण के लिए जारी प्रत्याशियों की लिस्ट में 21 प्रत्याशियों पहली बार चुनाव लड़ेंगे. 107 सीटों में से 21 विधायकों का टिकट काटा गया है. बता दें कि इससे पहले सपा 29, बसपा 53 और कांग्रेस 125 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर चुकी है। वहीं योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर से लड़ने पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने चुटकी ली है। अखिलेश ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि योगी जी को जनता घर वापस भेजती इसके पहले ही भाजपा ने उन्हें घर वापस भेज दिया है। उन्होंने कहा, ह्लमुझे खुशी है की पार्टी ने उन्हें सीधे उनके घर भेज दिया। पहले उन्हें अयोध्या फिर मथुरा से लड़वाने की बात कही गयी। योगी जी भाजपा के सदस्य नहीं हैं इसलिए उन्हें घर भेज दिया गया। इसके लिये हम भाजपा को धन्यवाद देते हैं।
प्रत्याशियों की सूची (BJP Candidate List for UP Election 2022) :
सीएम योगी गोरखपुर शहर से लड़ेंगे चुनाव
केशव मौर्या कौशाम्बी की सिराथू सीट से लड़ेंगे
सरगना- संगीत सोम
हस्तिनापुर- दिनेश खटीक
मेरठ केंट- अमित अग्रवाल
किठौर- कपिल शर्मा
छपरौली- सहेन्द्र रमल
बड़ौत – केपी मल्लिक
बागपत – केसी धामा
साहिबाबाद- सुनील शर्मा
गाजियाबाद- अतुल गर्ग
हापुड़- विजयपाल
गढ़मुक्तेश्वर- हरेंद्र चौधरी
नोएडा- पंकज सिंह
जेवर धीरेंद्र सिंह
सिकंदराबाद- लक्ष्मी नारायन चौधरी
सयाना- देवेंद्र लोधी
ढिभाई- सीपी सिंह
खुर्जा – मीनाक्षी सिंह
खैर – अनूप बाल्मीकि
अतरौली- कल्याण सिंह के नाती संदीप सिंह
मथुरा – श्रीकांत शर्मा
बलदेव-पुर्णप्रकाश जाटव
एतमाद पुर- डॉ धर्मपाल
आगरा कैंट- जिस धर्मेश
आगरा नार्थ- पुरुषोत्तम
आगरा ग्रामीण- बेबी रानी मौर्य
लखनऊ से हार्दिक गुप्ता की रिपोर्ट