#HappyBirthdaySharadPawar: दिल्ली में मनाया गया शरद पवार का 82वां जन्मदिन, अच्छी सेहत और लंबी उम्र की कामना

 #HappyBirthdaySharadPawar: दिल्ली में मनाया गया शरद पवार का 82वां जन्मदिन, अच्छी सेहत और लंबी उम्र की कामना

दिल्ली स्थित केन्द्रीय कार्यालय नेशनलिस्ट काँग्रेस पार्टी (छब्च्) में राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय श्री शरद पवार साहब का 82वाँ जन्मदिन मनाया गया। पवार साहब एक प्रतिभावान एवं प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी राजनेता रहे हैं। इन्होंने महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में तीन बार सेवा की है। जबकि केन्द्र रक्षामंत्री और कृषि मंत्री के रूप में बेजोड़ प्रतिष्ठा अर्जित की।इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड और अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में भी इनका योगदान अतुल्यनीय रहा है। आज पार्टी कार्यालय में स्थाई सचिव, श्री एस. आर. कोहली साहब ने केक काटकर पवार साहब के जन्मदिन उत्सव की शुरूआत की। इस अवसर पर माननीय श्री के. के. शर्मा जी, राष्ट्रीय महासचिव, एनसीपी, सुश्री सोनिया दुहन जी, राष्ट्रीय अध्यक्षा, नेशनलिस्ट छात्र काँग्रेस, प्रो0 नवीन कुमार जी, नेशनल मीडिया काॅर्डिनेटर, श्री सिराज मेहदी जी, राष्ट्रीय चेयरमैन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, हाई कोर्ट के वकील श्री एस.पी.शर्मा जी, कार्यालय अधीक्षक श्री चन्दन बोस जी, दिल्ली प्रदेश महासचिव, श्री किशोर गौहरी जी, एकाउंटेट श्री प्रियंकर सिंह जी और अन्य लोग इस समारोह पर उपस्थित होकर इसकी गरिमा बढ़ाई।

 शरद पवार का राजनैतिक सफ़रनामा

(1) माननीय श्री शरद पवार साहब का जन्म दिनांक 12 दिसम्बर, 1940 को बारामती (पूना ज़िला) में हुआ था। आज वे 82 वर्ष के हुए हैं।

(2) वे महाराष्ट्र राज्य के तीन बार मुख्यमंत्री बने।

(3) वे भारत के केन्द्रीय मंत्रीमण्डल में रक्षा मंत्री और कृषि मंत्री भी रहे हैं। वे भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे हैं।

(4) सन् 1967 में बारामती से पहली बार महाराष्ट्र विधानसभा में विधायक बने।

(5) सन् 1984 में पहली बार बारामती से लोक सभा के लिए संसद सदस्य चुने गए।

(6) सन् 1987 में स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी के सामने औरंगाबाद में काँग्रेस में सम्मिलित हुए।

(7) सन् 1988 में महाराष्ट्र राज्य के दूसरी बार मुख्मंत्री बने।

(8) सन् 1990 में महाराष्ट्र राज्य के तीसरी बार मुख्मंत्री बने।

(9) स्वर्गीय श्री पी. वी. नरसिम्हाराव जी, भूतपूर्व प्रधानमंत्री, भारत सरकार, की सरकार में सन् 1991 में वे केन्द्रीय मंत्री बने।

(10) सन् 1990 में महाराष्ट्र राज्य के वे चैथी बार मुख्मंत्री बने।

(11) 10 जून, 1999 में ‘नेशनलिस्ट काँग्रेस पार्टी’ का गठन किया। तब से वे लगातार इसके ‘निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष’ हैं।

(12) सन् 2005 में वे ‘क्रिकेट बोर्ड’ के अध्यक्ष बनें।

(13) सन् 2010 में वे ‘अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड’ के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया था।

(14) 2004 में डाॅ. मनमोहन सिंह जी, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत सरकार, यू.पी.ए. सरकार में वे कृषि मंत्री भी रहे।

AVS POST Bureau

http://avspost.com

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Bhool bhulaiyaa 3 Teaser and Trailer सावित्रीबाई फुले(Savitribai Phule) महिलाओं को प्रगति के मार्ग पर लाने वाली एक मजबूत सोच