Bhartiya Majdoor Sangh: आँगनवाड़ी, आशा, मिड डे मील और एनएचएम कर्मियों ने जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन

 Bhartiya Majdoor Sangh: आँगनवाड़ी, आशा, मिड डे मील और एनएचएम कर्मियों ने जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन

नई दिल्ली, 11 दिसंबर 2023: Bhartiya Majdoor Sangh के तत्वावधान में आँगनवाड़ी, आशा, मिड डे मील और एनएचएम कर्मियों ने आज जंतर-मंतर पर विशाल प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में हजारों कर्मियों ने हिस्सा लिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

  • सभी स्कीम वर्करों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।
  • आँगनवाड़ी कार्यकर्ता को ₹18,000, मिनी आँगनवाड़ी कार्यकर्ता को ₹15,000, आशा वर्कर को ₹18,000, आशा सहयोगिनी को ₹24,000, ब्लॉक कोर्डीनेटर को ₹24,000, मिड डे मील वर्कर को ₹18,000 और एनएचएम के स्कीम और प्रोग्राम में संविदा और ठेका में कार्यरत कामगारों को राज्य के अस्पताल में कार्यरत स्थाई कर्मचारियों के समतुल्य प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जाए।
  • 45वें और 46वें भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिशों को लागू किया जाए।
  • नई शिक्षा नीति-2020 के तहत आँगनवाड़ी कार्यकर्ता को प्री-प्राईमेरी टीचर और सहायिका को चिल्ड्रन केयर टेकर का नया पदनाम देकर उचित श्रेणी वर्ग में समायोजित किया जाए।
  • आँगनवाड़ी कार्यकर्ता से सुपरवाईजर और आँगनवाड़ी सहायिका से आँगनवाड़ी कार्यकर्ता पद पर पदोन्नति हेतु पात्रता के लिए उम्र का बंधन हटाया जाए।
  • आशा वर्कर की योग्यतानुसार आशा फेसीलीटेटर और एएनएम के पद पर पदोन्नति दी जाए।
  • एनएचएम में कार्यरत संविदा और ठेका कर्मियों को भी निश्चित समय पर योग्यतानुसार क्रमोन्नति (अपग्रेडेशन) दिया जाए।
  • आँगनवाड़ी कर्मियों, आशा कर्मियों, मिड डे मील कर्मियों और एनएचएम कर्मियों को सेवानिवृत्ति लाभ (रिटायरमेंट बेनिफीट) के रूप में ₹10,000,000 (दस लाख) एकमुश्त दिया जाए।
  • सभी स्कीम वर्कर की सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष किया जाए।
  • आशा तथा मिड डे मील कर्मियों को वर्ष में 2 यूनिफार्म (ड्रेस) दिया जाए तथा धुलाई भत्ता (वासिंग एलाऊंस) दिया जाए।
  • दुर्घटना अथवा मृत्यु होने पर स्कीम वर्कर को ₹10,000,000 (दस लाख) दुर्घटना हितलाभ परिवार के निकट आश्रित को दिया जाए।
  • सभी स्कीम वर्कर को सरकारी अवकाश तथा अन्य प्रचलित अवकाश, आकस्मिक अवकाश (केजूअल लीव), चिकित्सा अवकाश (एलओपी लीव) की सुविधा दी जाए।
  • असंगठित कामगार हेतु लागू “श्रम योगी मानधन योजना” में लाभार्थी प्रवेश आयु की सीमा 40 वर्ष से बढ़ाकर 50 वर्ष किया जाए। प्रदर्शन के बाद कर्मियों ने एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने मांग की कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

AVS POST Bureau

http://avspost.com

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *