UP ELECTION 2022: पहले चरण में शानदार वोटिंग, 60.17% हुआ मतदान

नई दिल्ली:  उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के तहत 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्‍म हो गया है. यानी सभी प्रत्‍याशियों का भाग्‍य EVM में बंद हो गया है। पहले चरण में 73 महिलाओं सहित 623 उम्मीदवारों के भाग्य पर मुहर लग गई। 11 जिलों के 58 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 2.27 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पहले चरण का मतदान प्रतिशत चौंकाने वाला रहा है। शामली जिले में सबसे ज्यादा 66 फीसदी मतदान हुआ है, इस जिले में कैराना सीट आती है जहां से सपा प्रमुख अखिलेश यादव उम्मीदवार हैं वहीं, तो गाजियाबाद में सबसे कम 52 फीसदी से थोड़ा ज्यादा वोटिंग हुई।

पहले चरण के चुनाव (Uttar Pradesh 1st Phase Assembly Election) के लिए चुनाव आयोग की ओर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्‍त किए गए थे, ताकि मतदान प्रक्रिया को निर्बाध और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्‍न कराया जा सके. इसके लिए बड़ी संख्‍या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी. इसके साथ ही बड़ी तादाद में चुनाव कर्मचारियों को भी लोकतंत्र के महापर्व में तैनात किया गया. हालांकि इसके बाद भी कुछ जगह झड़प की खबरें आयी हैं, लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है.

पहले चरण का चुनाव खत्‍म होने के बाद सीएम योगी ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का प्रथम चरण आज शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया है. लोकतंत्र के महोत्सव में अपने अमूल्य मत का प्रयोग कर सहभागिता करने वाले सभी सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक धन्यवाद.आपका मतदान ‘नए उत्तर प्रदेश’ की नींव को मजबूती प्रदान करेगा.भारत माता की जय!

AVS POST Bureau

http://avspost.com

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *