बिजनौर के डुप्लीकेट ब्रश कारखाने में पड़ा छापा

बिजनौर: कानपुर की एक ब्रश कंपनी के मालिक- अधिकारियों ने पुलिस की मदद से रविवार को बिजनौर के शेरकोट में संचालित दो ब्रश कारखानों में छापा मारा। कानपूर नामचीन ब्रश कंपनी के नाम से डुप्लीकेट ब्रश बनाकर निर्यात करने का गोरखधंधा चल रहा था। पुलिस ने माल बरामद करने के साथ कई लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी वहीं ब्रश कंपनी के मालिक ने भी अपनी तरफ से पुलिस में FIR दर्ज करा दिया है।

कानपुर की एक नामचीन कंपनी ब्रशों को गैर प्रदेशों और विदेशों में निर्यात करती है। कंपनी के मालिक के संज्ञान में आया कि उनकी कंपनी के नाम से डुप्लीकेट ब्रश बिजनौर जिले के शेरकोट में तैयार कर बाहर भेजे जा रहे हैं जिसकी वजह से उनको उनके बिज़नेस में नुकसान उठाना पड़ रहा है रहा है। रविवार 02 जनवरी को पुलिस के सहयोग से दो कारखानों पर छापा मारा गया। इन ब्रशों की पैकिंग कंपनी की तर्ज पर ही की जा रही थी। पुलिस ने इस दौरान कुछ माल भी बरामद किया और चार लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गई।

पुलिस का कहना है कि शेरकोट में वन विभाग और पुलिस की ओर से छह माह पहले प्रतिबंधित जीव के बालों से बने और अधबने ब्रशों को बनाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

हार्दिक गुप्ता की रिपोर्ट

AVS POST Bureau

http://avspost.com

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Bhool bhulaiyaa 3 Teaser and Trailer सावित्रीबाई फुले(Savitribai Phule) महिलाओं को प्रगति के मार्ग पर लाने वाली एक मजबूत सोच