प्रदेश की 25 करोड़ जनता की ओर से पीएम का काशी में अभिनंदन : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

 प्रदेश की 25 करोड़ जनता की ओर से पीएम का काशी में अभिनंदन : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, 16 दिसंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दो दिवसीय काशी यात्रा के लिए प्रदेश की 25 करोड़ जनता की ओर से अभिनंदन किया है। प्रधानमंत्री रविवार दोपहर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे, साथ ही 19 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। वहीं शनिवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के आगमन पर हर्ष व्यक्त करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया है। मुख्यमंत्री ने लिखा कि नए भारत के ‘शिल्पकार’, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का उनकी काशी में 25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। बाबा श्री विश्वनाथ की पावन नगरी में अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री जी ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना को प्रगाढ़ता प्रदान कर रहे ‘काशी तमिल संगमम’ के द्वितीय संस्करण का उद्घाटन और ‘कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन’ का शुभारंभ करने के साथ ही वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।

AVS POST Bureau

http://avspost.com

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Bhool bhulaiyaa 3 Teaser and Trailer सावित्रीबाई फुले(Savitribai Phule) महिलाओं को प्रगति के मार्ग पर लाने वाली एक मजबूत सोच