PunjabElectionsResult: ‘आइ लव यू पंजाब’, आपने कमाल कर दिया, जीत के बाद बोले अरविंद केजरीवाल

 PunjabElectionsResult: ‘आइ लव यू पंजाब’, आपने कमाल कर दिया, जीत के बाद बोले अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: #PunjabElectionsResult: ‘आइ लव यू पंजाब’, आपने कमाल कर दिया, जीत के बाद बोले अरविंद केजरीवालपंजाब में ऐतिहासिक जीत पर आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बृहस्पतिवार को पार्टी मुख्यालय में जीत के जश्न में शामिल हुए और समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने कमाल कर दिया, आइ लव यू पंजाब। उन्होंने सरदार भगवंत मान को पंजाब का सीएम बनने की बधाई देते हुए कहा कि पहले दिल्ली में इंकिलाब हुआ, आज पंजाब में इंकिलाब हुआ, अब पूरे देश में इंकिलाब होगा। अपने इस नजरिए से केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति करने के भी संकेत दे दिए। इसके साथ ही मन को व्यथित करने वाले दूसरे दलों के आरोपों पर भी अपनी बात कही। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में मुझे रोकने के लिए विरोधी दलों ने खूब षड्यंत्र रचे, मुझे आतंकी तक कह दिया, लेकिन आज जनता ने बता दिया कि केजरीवाल आतंकी नहीं है। केजरीवाल ने आरोप लगाने वालों के लिए कहा कि आतंकवादी तुम लोग हो, जो सारे मिलकर देश को लूट रहे हो।
केजरीवाल ने कहा कि पिछले 75 साल से अंग्रेजों वाला सिस्टम चल रहा था। आम आदमी पार्टी ने पिछले सात साल में यह सिस्टम बदला है। अब गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलने लगी है और बाबा साहब व भगत सिंह का सपना पूरा होने लगा है। आज हम लोगों को संकल्प लेना है कि हम नया भारत बनाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि सारी महिलाएं, युवा, किसान, श्रमिक, व्यापारी और उद्योगपति सभी लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हों। हम एक ऐसा भारत बनाएंगे, जहां कोई भूखा नहीं सोएगा और सभी सुरक्षित होंगे। आने वाला समय भारत का है और भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनने से अब कोई नहीं रोक सकता है।
आप संयोजक ने कहा कि एक आम आदमी को लगता है कि मैं क्या कर सकता हूं। मैं तो बहुत छोटा हूं, लेकिन आपको पता है कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को आज भदौड़ से लाभ सिंह ने हराया है। लाभ सिंह मोबाइल रिपेयर करने वाली दुकान में नौकरी करते हैं। उनकी माता जी एक सरकारी स्कूल में सफाई कर्मचारी का काम करती हैं। उनके पिता जी खेतों में मजदूरी करते हैं। नवजोत सिंह सिद्धू और विक्रम सिंह मजीठिया को हमारी एक महिला वालंटियर जीवन ज्योत कौर ने हरा दिया। केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी में बड़ी ताकत है। मैं बार-बार कहता हूं कि इस आम आदमी को चुनौती मत दो, यह जिस दिन खड़ा हो गया, बड़े-बड़े इंकिलाब आ जाएंगे, बड़ी-बड़ी कुर्सियां हिल जाएंगी। सुखबीर सिंह बादल, कैप्टन अमरिंदर सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, प्रकाश सिंह बादल साहब, नवजोत सिंह सिद्धू व विक्रम सिंह मजीठिया हार गए।
केजरीवाल ने पूरे देश के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि आप अपनी ताकत को पहचानो। खड़े हो जाओ, अब देश के अंदर इंकिलाब लाना है। अब और समय खराब नहीं करना है। आम आदमी पार्टी कोई पार्टी नहीं है, बल्कि यह इंकिलाब का नाम है। उन्होंने कहा कि लोगों ने बड़ा विश्वास किया है। इस विश्वास को हमें टूटने नहीं देना है। इसके साथ ही केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से अहंकार और गालीगलौज की राजनीति न कर शालीनता के साथ जनता के लिए काम करने का आह्वान किया। वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज केजरीवाल के काम करने का जो माडल है, वो अब राष्ट्रीय हो गया है। बाबा साहब और भगत सिंह के सपने को पूरा करने का जो काम केजरीवाल जी ने शुरू किया है, उस पर आज पंजाब की जनता ने मुहर लगा दी है।

AVS POST Bureau

http://avspost.com

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *