यूपी की सिदरा नाज को बिहार के कैलाश से हुआ प्यार, अब ‘समाज’ की दीवार ने किया ये हाल

 यूपी की सिदरा नाज को बिहार के कैलाश से हुआ प्यार, अब ‘समाज’ की दीवार ने किया ये हाल

Love Marriage: यूपी की रहने वाली एक मुस्लिम युवती सिदरा नाज को बिहार के रहवे वाले कैलाश से प्यार हो गया. युवती ने अपने प्यार को पाने के लिए मजहब की दीवार को तोड़ते हुए बिहार के सम्स्तीपुर के सिंधिया थाना क्षेत्र के बिहट गांव निवासी हिंदू लड़के कैलाश के साथ शादी कर ली. मुस्लिम लड़की और हिंदू लड़के की शादी अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. शादी के बाद युवती ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है. युवती ने अपने परिजनों से किसी को परेशान नहीं करने की अपील भी की है.

जानिए पूरा मामला

दरअसल, यूपी की सिदरा नाज और बिहार के कैलाश के बीच बीते ढ़ाई साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जब दोनों के प्यार के बीच मजहब की दीवार आई तो युपी निवासी युवती अपने प्रेमी कैलाश को पाने के लिए अपने घर से एक हजार किमी दूर भागकर समस्तीपुर आ गई. इसके बाद युवती ने स्थानीय मनोकामना मंदिर में शादी कर ली. हालांकि शादी के एक दिन बाद ही यूपी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

युवती बोली- हम बालिग हैं, जीने दो हमें

बता दें कि सिदरा नाज और कैलाश ने बीते बुधवार को समस्तीपुर के ही स्थानीय मनोकामना मंदिर में शादी की थी. शादी के एक दिन बाद गुरुवार को यूपी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अपने साथ बिजनौर लेकर चली गई. पुलिस ने बताया कि सिदरा के परिजनों ने बिहार निवाली कैलाश के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. वहीं, गिरफ्तारी से पूर्व युवती सिदरा नाज ने कहा कि वे दोनों बालिग हैं. अपनी जिंदगी का फैसला खुद कर सकते हैं. उसने हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की है.

AVS POST Bureau

http://avspost.com

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Bhool bhulaiyaa 3 Teaser and Trailer सावित्रीबाई फुले(Savitribai Phule) महिलाओं को प्रगति के मार्ग पर लाने वाली एक मजबूत सोच